मंडी डबवाली राजस्थान डबवाली विधायक ने की विष्णु दत्त आत्महत्या प्रकरण की CBI जांच की मांग By Gurvinder Pannu Posted on May 31, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print विधायक सिहाग ने की विष्णु दत्त आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग मुख्यमंत्री राजस्थान को भेजा मांग पत्र हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री राजस्थान को मांग पत्र भेज कर राजस्थान के पुलिस आफिसर विष्णु दत्त बिश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की जांच निष्पक्ष, नयायिक व सीबीआई से करवाने की मांग की है। विधायक ने अपने मांग पत्र के माध्यम से कहा है कि विष्णु दत्त बिश्नोई एक ईमानदार, कर्त्तव्यप्रयाण, दबंग व जांबाज आफिसर थे। वे 1997 में अपनी प्रथम नियुक्ति के बाद जहां भी जिस क्षेत्र में रहे, ईमानदारी और तनदेही से अपना फर्ज अदा करते रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे जांबाज आफिसर द्वारा आत्महत्या करना शंका प्रकट करता है। अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री राजस्थान से आह्वान करते हुए कहा कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए उपरोक्त मामले की निष्पक्ष, न्यायिक व सीबीआई जांच करवाई जाए ताकि परिजनों को न्याय मिल सके। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
तेजाखेड़ा रोड से आसाखेड़ा माइनर तक बनेगा इंटरलॉकिंग रास्ता, डबवाली हलके के लिए 4 करोड़ रूपए की राशि जारी हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : डबवाली हलके में विकास कार्यों के लिए हरियाणा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल