पंजाब Moosewala को राखी बांधने आई बहनें भावुक होकर बोलीं: भाई आज भी हमारे दिलों में जिंदा, आती है याद By Gurvinder Pannu Posted on August 5, 2022 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत को लगभग तीन महीने होने को हैं, लेकिन मूसेवाला आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। वह किसी के लिए प्रेरणा थे, किसी के लिए बेटा तो.. बहनों के भाई भी थे। उनकी यही बहनें उन्हें राखी के त्योहार पर याद कर रही हैं। इसी के चलते अलग-अलग हिस्सों से लड़कियां मूसेवाला की प्रतिमा पर राखी बांधने के लिए आ रही हैं। मीडिया के साथ बातचीत में इन बहनों ने कहा कि हम मूसेवाला भाई को बहुत याद करते हैं। बेशक आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। एक लड़की ने कहा कि- मैं आज उनके राखी बांधने आई हूं क्योंकि मेरा भाई मुझे बहुत याद आता है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मूसेवाला के नाम पर टैटू भी बनवाया और उन्हें याद किया। आईए, आपको इस पल की कुछ भावुक तस्वीरें दिखाते हैं… Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
CIA डबवाली ने 12 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त सहित दो युवको को दबोचा सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने 12 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त व असल तस्कर तथा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल