Home राज्य पंजाब Moosewala को राखी बांधने आई बहनें भावुक होकर बोलीं: भाई आज भी हमारे दिलों में जिंदा, आती है याद

Moosewala को राखी बांधने आई बहनें भावुक होकर बोलीं: भाई आज भी हमारे दिलों में जिंदा, आती है याद

हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क :

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत को लगभग तीन महीने होने को हैं, लेकिन मूसेवाला आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। वह किसी के लिए प्रेरणा थे, किसी के लिए बेटा तो.. बहनों के भाई भी थे। उनकी यही बहनें उन्हें राखी के त्योहार पर याद कर रही हैं। इसी के चलते अलग-अलग हिस्सों से लड़कियां मूसेवाला की प्रतिमा पर राखी बांधने के लिए आ रही हैं।

मीडिया के साथ बातचीत में इन बहनों ने कहा कि हम मूसेवाला भाई को बहुत याद करते हैं। बेशक आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। एक लड़की ने कहा कि- मैं आज उनके राखी बांधने आई हूं क्योंकि मेरा भाई मुझे बहुत याद आता है।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मूसेवाला के नाम पर टैटू भी बनवाया और उन्हें याद किया।

आईए, आपको इस पल की कुछ भावुक तस्वीरें दिखाते हैं…

Leave a Reply

Check Also

CIA डबवाली ने 100 प्रतिबंधित गोलियों ट्रामाडोल व 1550 कैप्सूल सहित आरोपी मौजगढ़ से काबू

           डबव…