पंजाब मंडी डबवाली सिरसा स्वामी विवेकानंद सी० सै० स्कूल गोरीवाला के प्रांगण में मनाया गया मजदूर दिवस By Gurvinder Pannu Posted on May 1, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print तेज़ हरियाणा — मंडी डबवाली के गोरीवाला स्तिथ स्वामी विवेकानंद सी० सै० स्कूल गोरीवाला के प्रांगण में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के शुभारभ में अध्यापिका श्रीमती बबीता जी ने मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है, एवम इसके महत्व का व्याख्यान किया इसके बाद सभी नॉन-टीचिंग स्टाफ को मंच पर आमंत्रित करके छोटे –छोटे बच्चों द्वारा उनका तिलक करके उपहार स्वरूप ग्रिटिंग कार्ड भी दिए गये | इस अवसर पर साइंस अध्यापिका पूजा सेठी ने नॉन-टीचिंग स्टाफ को एक सुन्दर कविता समर्पित की | कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती समेस्ता सुथार ने सभी कर्मचारियो की सरहाना की तथा विद्यालय परिवार की ओर से उनका हार्दिक आभार प्रकट किया तथा उनको मजदूर दिवस की शुभकामनाएँ दी | इस मौके पर स्टाफ के सदस्य कविता ,किरण ,जसविंदर सिंह ,मीनू और सुनील डूडी व अन्य टीचिंग स्टाफ मौजूद थे | Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 24 को हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : सिरसा उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल