पंजाब मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा सिरसा में 61 वर्षीय महिला मिली कोरोना संक्रमित, जिला में एक कोरोना पोजिटीव केस एक्टिव By Gurvinder Pannu Posted on May 22, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print 61 वर्षीय महिला मिली कोरोना संक्रमित, जिला में एक कोरोना पोजिटीव केस एक्टिव – जिला में बाहर से आए 1725 हुए ट्रेस, 1288 के भेजे सैंपल में से 1222 की रिपोर्ट आई नेगिटीव सिरसा- सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि शहर के भादरा बाजार निवासी 61 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला दिल्ली के बीएलके सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल में दाखिल है। अब जिला में एक कोरोना केस पोजिटीव है। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 1725 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 638 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1288 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1222 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 48 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाने की घोषणा पर बिश्नोई सभा ने जताया सीएम का आभार
डीसी रेट का नाम ‘दुष्यंत कान्ट्रेक्ट रेट’ है: अभय चौटाला डीपी में कृषि की हिस्सेदारी 1950 में जहां 50 प्रतिशत थी अब घटकर -5.7 …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल