पंजाब मंडी डबवाली सिरसा प्रदेश में बह रहे चिट्टे के संमन्दर के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार- नैना सिंह चौटाला By Gurvinder Pannu Posted on September 15, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली—- प्रदेश में बह रहे चिट्टे के संमन्दर के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार- नैना सिंह चौटाला विधायक नैना सिंह चौटाला ने ताऊ देवी लाल के जन्मदिवस समारोह हेतु रोहतक पहुंचने का दिया न्यौता डबवाली। विधायक नैना सिंह चौटाला ने रविवार को हल्का के झुट्टीखेड़ा, मिठड़ी, टप्पी, पिपली, औढ़ां, जगमालवाली, असीर, हस्सू, नौरंग, खोखर व माखा आदि करीब एक दर्जन गांवों का तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांवों की चौपाल व सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ सभा का संबोधित करते हुए जननायक ताऊ देवी लाल के जन्द दिवस समारोह में पहुंचने का न्यौता दिया। उपस्थिति को संबोधित करते हुए नैना चौटाला बीजेपी पर तीखा हमला किया, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश का बुरा हाल किया है प्रदेश में बह रहे चिट्टे के संमन्दर के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। वर्तमान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते सभी वर्ग परेशान हैं।कहा कि जेजेपी की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। हरियाणा के युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। महिलाओं को 55 तथा पुरुषों को 58 वर्ष की आयु में पैंशन। उन्होंने कहा कि एचटीईटी (एचटेट) पात्रता परीक्षा टेस्ट खत्म कर दिया जाएगा तथा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। किसानों को ट्यूबवैल कनैक्शन निशुल्क दिए जाएंगे तथा फसल के दामों पर 10 प्रतिशत बोनस देंगे। गरीब लोगों को बीपीएल कार्ड तथा न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां प्राईवेट स्कूलों की फीस कम करवाएंगे, वहीं लड़कियों को पहली कक्षा से पीएचडी तक शिक्षा निशुल्क देंगे। कर्मियों के लिए पुरानी पैंशन योजना तथा घर-घर इलाज पहुंचाने के लिए मोबाईल डिस्पैंसरी सुविधा योजना लागूू की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 22 सितंबर, रविवार को रोहतक में जननायक जनता पार्टी द्वारा ताऊ देवी लाल के जन्मदिवस पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डबवाली के अतिरिक्त ग्रामीण आंचल से भी पार्टी से जुड़े अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में रोहतक पहुंचेंगे और ताऊ देवी लाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आप भी अधिक से अधिक संख्या में ताऊ देवी लाल के जन्मदिवस समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करें और रोहतक पहुंचे। इस मौके पार्टी के कर्मठ व समर्पित कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
चौटाला में किसान पुत्र ने लिया जीवन भर के लिए अनोखा सकल्प किसान पुत्र ने लिया जीवन भर के लिए सकल्प: चौटाला- पन्नू भगवान श्री कृष्ण …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल