Home राज्य पंजाब तपती गर्मी में खूनदान करने वालो की लगी लाईने, 250 यूनिट ब्लड एकत्रित

तपती गर्मी में खूनदान करने वालो की लगी लाईने, 250 यूनिट ब्लड एकत्रित

मंडी डबवाली।

 

बापू मग्घर सिंह जी इंटरनैशनल ब्लड बैंक के सहयोग से शाह सतनाम जी स्पैशलिस्ट हस्पताल, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग ब्लॉक डब्वाली की ओर डबवाली की अग्रवाल धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर साध संगत ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर में अपनी आहूति डाली। सुबह 10 से 2 बजे जब चले इस शिविर में भारी संख्या में डेरा श्रद्धालु रक्तदान करने के लिए एकत्रित हुए। महिलाएं, पुरूष और युवा रक्तदान के लिए कतार में लग अपनी बार का इंतजार करते दिखे।

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा जिन मानव भलाई के कार्यों को लेकर पूरे विश्व में एक रिकार्ड कायम कर चुका है और वर्तमान में भी वहीं उत्साह कायम है।

इस मौके पर  डॉ कीर्ति की टीम में विनोद कुमार ,सुभाष कुमार ,कोकिला,संदीप कटारिया,गगन दीप, मैनेजर हॉस्पिटल गौरव कुमार,राजिंदर सिंह पी आर ओ व स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…