मंडी डबवाली हरयाणा डबवाली में मुख्यमंत्री संग दौड़े हजारों लोग, नशे के खिलाफ बड़ा ऐलान, रचा इतिहास By Gurvinder Pannu Posted on August 24, 2025 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी ड्रग्स को पीछे छोड़ें, डबवाली के संग दौड़ें आज सिरसा के डबवाली में ‘हरियाणा उदय’ के अन्तर्गत आयोजित भव्य ‘यूथ मैराथन’ के लिए मैं सभी युवाओं, प्रतिभागियों, आयोजकों और सहयोगियों का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ। यह मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि आज हरियाणा का हर परिवारजन नशे के खिलाफ संगठित और सुदृढ़ होकर खड़ा है। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कहा है कि फिटनेस का अर्थ केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच भी है और इसी मूलमंत्र को आत्मसात कर फिटनेस को जन आंदोलन बनाने के लिए हरियाणा सरकार संकल्पबद्ध है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल