हरयाणा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त से, 3 दिन ही चलेगा, छाए रहेंगे.. अवैध खनन और DSP की हत्या जैसे मामले! By Gurvinder Pannu Posted on August 2, 2022 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : हरियाणा विधानसभा का मानसून-सत्र आठ अगस्त से शुरू होगा। सत्र इस बार छोटा लेकिन हंगामेदार रहने के आसार ज्यादा बन गए हैं। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें सत्र को 8 से 10 अगस्त तक चलाने का फैसला लिया गया। विपक्ष की ओर से इस सत्र को लेकर अभी से हमलावर रहने के संकेत साफ कर दिए हैं, जिसमें कानून व्यवस्था, विधायकों को धमकी दिए जाने, अवैध खनन माफियाओं का आतंक व डीएसपी की मौत जैसे मामले सदन में छाए रहेंगे। मंगलवार को दोपहर बाद हरियाणा विधानसभा परिसर में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने की। इसमें सत्र की अवधि 3 दिनों तक रखने का फैसला लिया गया। तीनों ही दिन एकल ( सिंगल ) सिटिंग रखने का फैसला लिया गया है। मानसून सत्र को लेकर हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के साथ-साथ में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सदन शांतिपूर्ण ढ़ंग से चले और रचनात्मक कामकाज ज्यादा हो इसकी अपील की है। इसके अलावा विधानसभा पूरी तरह से पेपरलेस हो ई विधानसभा को लेकर भी स्पीकर ने विशेषज्ञों द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सदन के अंदर तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वैसे, तो सत्र में सिंगल सिटिंग रहेगी बाकी बिजनेस के हिसाब से इसको ज्यादा किया जा सकता है, अंतिम दो दिनों में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक सदन चलाया जाएगा। नेता विपक्ष बोले एक सप्ताह तक चलाएं सदन: बीएसी की बैठक में शामिल होकर बाहर निकले नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार का सत्र तीन दिनों के लिए रखा गया है, जो 8 से 10 अगस्त तक रहेगा। नेता विपक्ष ने कहा कि मेरी ओर से बैठक के दौरान मांग उठाई गई थी कि एक सप्ताह कम से कम चलाना चाहिए। विपक्ष के नेता ने यह भी कहा कि उनके पास में बहुत ज्यादा मुद्दे हैं और सभी को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए, वहीं अवधि बढ़ाने को लेकर हुड्डा ने पूछे जाने पर कहा कि इसको रूल्स कमेटी देखेगी। 8 अगस्त की सुबह होगी माॅक ड्रिल: सर्वदलीय बैठक को लेकर नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 8 अगस्त को 11:30 बजे होगी मॉक ड्रिल ई-विधानसभा को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी। जिसमें विशेषज्ञ सभी विधायकों को उनके सवालों के जवाब देंगे साथ ही उनको आईटी व पेपरलेस के बारे में बताएंगे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा के नागरिक अस्पताल से पुलिसकर्मी पर हमला कर फिल्मी स्टाइल में फरार हुए दो कैदी हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती हुए दो …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल