Home राज्य हरयाणा हरियाणा में आज कोरोना के 296 नए मामले, कई जिलों में टूटे रिकॉर्ड, देखिये मेडिकल बुलेटिन

हरियाणा में आज कोरोना के 296 नए मामले, कई जिलों में टूटे रिकॉर्ड, देखिये मेडिकल बुलेटिन

हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क:

हरियाणा प्रदेश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज एक बार फिर कोरोना के केसों में बड़ा इजाफा हुआ है। आज 296 नये केस दर्ज किये गए हैं।
गुरुग्राम में 160 केस आए हैं, जबकि रोहतक में आज 45 नए मामले हैं।
वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 2600 के पार कर चुका है।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…