Home राज्य हरयाणा स्पेशल बजट हुआ अलॉट: अब थाने पहुंचे तो ये नहीं सुनना पड़ेगा कि रिपोर्ट तब लिखेंगे पहले कागज लाकर दें

स्पेशल बजट हुआ अलॉट: अब थाने पहुंचे तो ये नहीं सुनना पड़ेगा कि रिपोर्ट तब लिखेंगे पहले कागज लाकर दें

हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क:
————————————
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि पहले थाने में रिपोर्ट लिखवाने जाते थे तो पुलिसकर्मियों पर ये आरोप लगता था कि वे रिपोर्ट लिखने के लिए भी कागज मंगा रहे हैं। अब थाने में ऐसा सुनने को नहीं मिलेगा क्योंकि हरियाणा सरकार ने इसके लिए स्पेशल बजट अलॉट किया है।
इसकी जानकारी देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिसकर्मियों के रैंक अनुसार उन्हें स्टेशनरी व इनवेस्टिगेशन के लिए भत्ता दिया जाएगा। इस भत्ते की राशि 25 हजार रुपये तक तय की गई है। अब कोई शिकायत लिखवाने जाएगा तो पुलिसकर्मी उसे ये नहीं कहेगा कि कागज लाकर दो।
सरकार के इस फैसले का पुलिस कर्मचारियों ने भी स्वागत किया है। एसएचओ रामकुमार का कहना है कि इस तरह का भत्ता मिलने से पुलिस कर्मचारियों को इनवेस्टिगेशन करने में भी मदद मिलेगी। यह बेहद कारगर साबित होगा।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…