हरयाणा सिरसा जिले में कोरोना से 2 लोगों की हुई मौत,मौत का आंकड़ा पहुंचा 53 By Gurvinder Pannu Posted on September 23, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print जिले में कोरोना से दो लोगों की हुई मौत,मौत का आंकड़ा पहुंचा 53 नए 65 पॉजटिव केस मिले, 69 लोग हुए डिस्चार्ज सिरसा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है ।कोरोना का संक्रमण अब पूरी तरह से शहर व गांवों में फैल चुका है।शहर व गांवों में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी अर्धशतक पूरा कर चुका है।बुधवार को जिले में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 65 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 53 हो गया है।जिले में अब तक मिले संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर 3255 हो गया है। इनमें से 2366 ठीक हो चुके हैं जबकि 836 एक्टिव केस हैं।जिनमें से 668 होम क्वारंटाइन हैंऔर 106 अस्पताल में दाखिल हैं । बुधवार को 69 लोग ठीक हो गए हैं जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में एक 55 वर्षीय व्यक्ति इंडस्ट्रियल क्षेत्र सिरसा का रहने वाला था जिसकी मौत 20 सितंबर(रविवार ) को हो गई थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को उसकी सूचना जारी की है। दूसरी मौत 50 वर्षीय एक महिला की हुई है जो रानिया रोड सिरसा में रहती थी जिसकी मौत भी 19 सितंबर को हो गई थी लेकिन विभाग ने रिपोर्ट भी बुधवार को जारी की है। बुधवार को जो नए केस मिले हैं उनमें से 25 केस सिरसा शहर के विभिन्न भागों में, 28 केस नाथूसरी चोपटा क्षेत्र में मिले हैं। इसी प्रकार 2 केस कालांवाली में, 2 केस गांव माधोसिंघाना में,7 केस रानिया में, 1 केस गांव चौटाला में मिला है। जहां-जहां नए केस मिले हैं वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में कोरोना से अभी तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
HPS के प्रांगण में जलियांवाला बाग शताब्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, अमर शहीदों को की श्रद्धांजलि अर्पित मंडी डबवाली———– डबवाली के हरियाणा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जलियांवाला बाग शताब्दी दिवस …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल