Home सिरसा सरकार का सिरसा को एक और तोहफा- इंटरलोकिंग गलियों व सड़कों के पुननिर्माण कार्य अब हुआ शुरू

सरकार का सिरसा को एक और तोहफा- इंटरलोकिंग गलियों व सड़कों के पुननिर्माण कार्य अब हुआ शुरू

तेज़ हरियाणा डेस्क—-

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने 5 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से सिरसा के वार्ड नम्बर 28, 29 और 30 में एबीसी व ई ब्लॉकों में इंटरलोकिंग गलियों व सड़कों के पुननिर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इनका पुननिर्माण कार्य पूर्ण होने से किसानों, व्यापारियों व आमजन को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास अवधारणा को चरितार्थ करने में लगी हुई है और बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला सिरसा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 78 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से 190.54 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया गया। इससे किसानों एवं अन्य लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हुई है। इसके अलावा करोड़ों रुपये की लागत से जिला में करोड़ों रुपये की लागत के सड़क निर्माण व मुरम्मत कार्य प्रगति पर हैं। इस अवसर पर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के निदेशक रतन लाल बामनिया, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील बामनिया सहित कॉलोनीवासी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Check Also

CIA डबवाली ने 100 प्रतिबंधित गोलियों ट्रामाडोल व 1550 कैप्सूल सहित आरोपी मौजगढ़ से काबू

           डबव…