हरयाणा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन By Gurvinder Pannu Posted on December 20, 2024 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print Om Prakash Chautala: इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन Om Prakash Chautala: ओम प्रकाश चौटाला का निधन गुरुग्राम स्थित निवास पर हुआ इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम स्थित निवास पर अंतिम सांस ली. वो 89 साल के थे. चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. ओम प्रकाश चौटाला के पिता चौधरी देवी लाल दो बार हरियाणा के सीएम रहे. वो पहली बार 21 जून 1977 को सीएम बने और करीब दो साल तक इस पद पर रहे. फिर वो 20 जून 1987 को सीएम बने और दो साल 165 दिन Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
बिज्जूवाली के रामबाग में स्थापित करवाई भगवान शिव की मूर्ति हेमराज बिरट, मंडी डबवाली : गांव बिज्जूवाली में रिसालियाखेड़ा रोड पर स्थित रामबाग (शिवपुरी …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल