मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा डबवाली में शादी के फेरों से पहले जोड़ी ने मतदान कर निभाया लोकतंत्र का फर्ज By Gurvinder Pannu Posted on May 12, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली 12 मई डबवाली निवासी विपिनगीत पुत्र सुनीता अशोक सेठी व ज्योति पुत्री आशा जगमोहन धमीजा ने लोकसभा चुनावों को अपनी शादी से भी महत्वपूर्ण मानते हुए शादी के फेरों से पूर्व मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया। इसी दिन लोक सभा के चुनाव हैं। दूल्हा व दुल्हन ने फेरों से पूर्व मतदान कर फिर फेरों की रस्म अदा की। वर के पिता अशोक सेठी ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का फर्ज बनता है कि वो सब जरूरी काम से अधिक इसको जरूरी समझे। वहीं ज्योति व विपिनजीत का कहना है कि हमें अपने देश की खातिर मतदान करना चाहिए। 5 साल के पश्चात मात्र कुछ ही मिंट लोकतंत्र की मजबूती हेतु अवश्य दे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाने की घोषणा पर बिश्नोई सभा ने जताया सीएम का आभार
डबवाली में जेजेपी चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन डबवाली में जेजेपी चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल