हरयाणा चौटाला परिवार का एक और सदस्य उतरा चुनावी मैदान में, अब कुरुक्षेत्र में होगी अग्निपरीक्षा By Gurvinder Pannu Posted on April 19, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print तेज़ हरियाणा —- हरियाणा के अंदर सबसे पहले इस बार की रोहतक को ही हॉट सीट माना जा रहा था लेकिन जैसे ही जेजेपी की ओर से देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला को हिसार में वीरेंद्र सिंह के बेटे के सामने पार्टी की टिकट मिली है उसके बाद हिसार का चुनाव बेहद लाजवाब और महत्वपूर्ण हो गया है लेकिन इसके बाद चौटाला परिवार के अब एक और सदस्य को राजनीती के मैदान में अब अग्निपरीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा जिससे अब अब कुरुक्षेत्र की धरा पर कडा मुकाबला होगा इनैलो से अभय सिंह के बेटे अर्जुन चौटाला अब कुरुक्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे अब देखना होगा दोनों और आनबान शान के बलबूते को बनाये रखने का यह युद्ध किस मौड़ पर कौन जीत की दहलीज पर लेकर जायेगा सुनैना चौटाला ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा——#चिरंजीवी पुत्र #अर्जुन चौटाला को पार्टी नेतृत्व द्वारा #कुरुक्षेत्रलोकसभा प्रत्याशी घोषित करनें पर #हार्दिक शुभकामनाएँ..#विजयी भव Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा की पहली गर्भवती कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म रोहतक। हरियाणा में पहली बार किसी गर्ववती कोरोना संक्रमित महिला ने एक स्वस्थ बच्ची …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल