Home राज्य हरयाणा चौटाला परिवार का एक और सदस्य उतरा चुनावी मैदान में, अब कुरुक्षेत्र में होगी अग्निपरीक्षा

चौटाला परिवार का एक और सदस्य उतरा चुनावी मैदान में, अब कुरुक्षेत्र में होगी अग्निपरीक्षा

तेज़ हरियाणा —-

हरियाणा के अंदर सबसे पहले इस बार की रोहतक को ही हॉट सीट माना जा रहा था लेकिन जैसे ही जेजेपी की ओर से देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला को हिसार में वीरेंद्र सिंह के बेटे के सामने पार्टी की टिकट मिली है उसके बाद हिसार का चुनाव बेहद लाजवाब और महत्वपूर्ण हो गया है लेकिन इसके बाद चौटाला परिवार के अब एक और सदस्य को राजनीती के मैदान में अब अग्निपरीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा जिससे अब अब कुरुक्षेत्र की धरा पर कडा मुकाबला होगा इनैलो से अभय सिंह के बेटे अर्जुन चौटाला अब कुरुक्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे अब देखना होगा दोनों और आनबान शान के बलबूते को बनाये रखने का यह युद्ध किस मौड़ पर कौन जीत की दहलीज पर लेकर जायेगा 

सुनैना चौटाला ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा——#चिरंजीवी पुत्र #अर्जुन चौटाला को पार्टी नेतृत्व द्वारा #कुरुक्षेत्रलोकसभा प्रत्याशी घोषित करनें पर #हार्दिक शुभकामनाएँ..#विजयी भव

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…