मंडी डबवाली राजस्थान हरयाणा चौटाला गाँव की महिला पत्रकार द्वारा बिश्नोई धर्म को “मोडे” शब्द कहने पर बिश्नोई समाज में रोष, पुलिस को दी गयी शिकायत By Gurvinder Pannu Posted on April 4, 2019 सदर थाना प्रभारी को शिकायत सौंपते बिश्नोई समाज के लोग Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली———- सोशल मीडिया में जमीन के झगडे को लेकर एक विडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला जमीन के विवाद को लेकर खेत में लगी लोहे की तार को काटने की बात कह रही है और साथ बिश्नोई समाज को आपतिजनक रूप से मोड़ा शब्द बोल कर जाट जाट बात कर रही है जिसके बाद जैसे ही यह विडियो बिश्नोई समाज के हाथ लगा तो समुदाय के लोगो ने इसकी शिकायत महासभा मुकाम बीकानेर कमेटी को की जिसके बाद अगले कदम तक मामला पुलिस थाने में शिकायत दी गयी जहाँ बिश्नोई समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के नाम पर और बिश्नोई समाज का अपमान करने के दावे के साथ शिकायत सीडी के साथ की गयी है आपको बता दे कि जो संदेश सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार की फोटो के साथ खूब शेयर किया जा रहा है चौटाला गाँव की पारुल नाम की चौटाला गाँव की पारुल नाम की महिला पत्रकार ने बिश्नोई धर्म का “मोडे” कह कर किया अपमान | चंडीगढ़ पायनियर अखबार में कार्यत है यह पत्रकार कृपया इसको शेयर करें ताकि धार्मिक और सामजिक सदभाव को तोड़ने वाली इस घमंडी महिला को सज़ा मिल सके | चंडीगढ़ पायनियर अखबार में कार्यत है यह पत्रकार कृपया इसको शेयर करें ताकि धार्मिक और सामजिक सदभाव को तोड़ने वाली इस घमंडी महिला को सज़ा मिल सकेबिश्नोई समाज की और से बिश्नोई समाज जमीन के विवाद को लेकर मामला तूल पकड गया है (सन्दर्भ -सोशल मीडिया से ) वहीँ मामले की शिकायत सर्वप्रथम रात को महासभा मुकाम बीकानेर के पास कमेटी को दी गयी थी जिसके बाद पुलिस को मामला दर्ज करवाने के बाद जोधपूर, यूपी आल इंडिया में कमेटी द्वारा बड़े लेवल पर फैसला लिया जायेगा Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा के कोरोना मुक्त इस जिले में मिला कोरोना पॉजिटिव, Bulletin on Corona Virus Haryana as on 26 May 2020 हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क:
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल