Home सिरसा मंडी डबवाली किसानों ने टोल प्लाजा पर फास्टैग को हटाने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत्र

किसानों ने टोल प्लाजा पर फास्टैग को हटाने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत्र

टोल प्लाजा पर फास्टैग को हटाने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत्
डबवाली- कृष्ण गिलोतरा
शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान महासंघ हरियाणा के प्रधान जसवीर सिंह भाटी की अध्यक्षता में टोल प्लाजा पर फास्टैग के नाम पर आमजन को हो रही परेशानियों को लेकर एक मांग पत्र एसडीएम डबवाली के नाम उनकी गैरमौजूदगी में तहसीलदार के रीडर राम सिंह को सौंपा । भाटी ने कहा कि नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव ख्रुईयांमलकाना के पास स्थित टोल प्लाजा पर अधिक टोल टैक्स लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वहां पर एक कैश काउंटर लगा रखा है और बाकि काउंटर पर पेमेंट फास्टैगसे ही ली जाती है अगर कोई बिना फास्टैग लगा वाहन गलती से फास्टैग वाली लेईन में चला जाए तो उससे डबल टोल टैक्स वसूल किया जाता है। उन्होंने कहा कि  राष्ट्रीय किसान महासंघ हरियाणा टोल प्लाजा पर फास्टैग को अनिवार्य करने का विरोध करता है और मांग करते हैं कि टोल प्लाजा पर पहले की तरह काउंटर पर ही टोल टैक्स नकद लिया जाए ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने फास्टैग बन्द नहीं किया तो टोल प्लाजा पर घरने प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर बलवीर सिंह, मिटठु कंबोज,बलराज जाखड़ सहित हलके के किसान मौजूद थे। इस बारे में टोल प्लाजा के अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने दोंनो तरफ एक-एक काउंटर कैश का लगा रखा है जो सुचारू रूप से काम कर रहा है। दोंनो तरफ कर्मचारी डयुटी पर लगे हैं जो चालकों को गाइड कर रहे हैं और दोनों तरफ लेईन से पहले सुचना बोर्ड भी लगा रखा है कि ”बिना फास्टैग लगा वाहन फास्टैग लेईन में प्रवेश करेगा तो उस वाहन से दोगुना टोल वसूला जाएगा फिर भी कोई चालक अपना वाहन गलत लेईन में ले जाता है तो उससे एनएचआईए के निर्देशो अनुसार डबल टोल टैक्स वसुल किया जाता है।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…