मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा किसानों ने टोल प्लाजा पर फास्टैग को हटाने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत्र By Gurvinder Pannu Posted on December 20, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print टोल प्लाजा पर फास्टैग को हटाने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत् डबवाली- कृष्ण गिलोतरा शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान महासंघ हरियाणा के प्रधान जसवीर सिंह भाटी की अध्यक्षता में टोल प्लाजा पर फास्टैग के नाम पर आमजन को हो रही परेशानियों को लेकर एक मांग पत्र एसडीएम डबवाली के नाम उनकी गैरमौजूदगी में तहसीलदार के रीडर राम सिंह को सौंपा । भाटी ने कहा कि नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव ख्रुईयांमलकाना के पास स्थित टोल प्लाजा पर अधिक टोल टैक्स लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वहां पर एक कैश काउंटर लगा रखा है और बाकि काउंटर पर पेमेंट फास्टैगसे ही ली जाती है अगर कोई बिना फास्टैग लगा वाहन गलती से फास्टैग वाली लेईन में चला जाए तो उससे डबल टोल टैक्स वसूल किया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय किसान महासंघ हरियाणा टोल प्लाजा पर फास्टैग को अनिवार्य करने का विरोध करता है और मांग करते हैं कि टोल प्लाजा पर पहले की तरह काउंटर पर ही टोल टैक्स नकद लिया जाए ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने फास्टैग बन्द नहीं किया तो टोल प्लाजा पर घरने प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर बलवीर सिंह, मिटठु कंबोज,बलराज जाखड़ सहित हलके के किसान मौजूद थे। इस बारे में टोल प्लाजा के अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने दोंनो तरफ एक-एक काउंटर कैश का लगा रखा है जो सुचारू रूप से काम कर रहा है। दोंनो तरफ कर्मचारी डयुटी पर लगे हैं जो चालकों को गाइड कर रहे हैं और दोनों तरफ लेईन से पहले सुचना बोर्ड भी लगा रखा है कि ”बिना फास्टैग लगा वाहन फास्टैग लेईन में प्रवेश करेगा तो उस वाहन से दोगुना टोल वसूला जाएगा फिर भी कोई चालक अपना वाहन गलत लेईन में ले जाता है तो उससे एनएचआईए के निर्देशो अनुसार डबल टोल टैक्स वसुल किया जाता है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
स्कूल-कॉलेज फिलहाल बन्द ही रहेंगे, राज्य सरकारों की सलाह के बाद लिया जाएगा ये बड़ा फैसला हेमराज बिरट, ब्यूरो इंचार्ज- तेज़ हरियाणा नेटवर्क: गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 5.0 के लिए …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल