हरयाणा आज फिर से माॅनसून के सक्रिय होने की उम्मीद बढ़ी By Gurvinder Pannu Posted on July 15, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हरियाणा डेस्क दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून टर्फ रेखा के पिछले 3 दिन से हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ जाने से पानीपत में मॉनसून कमजोर हो गया था। अब बंगाल की खाड़ी से हवाएं नमी लेकर आ रही हैं। इस कारण 16 जुलाई की देर रात से फिर से माॅनसून के सक्रिय होने की उम्मीद बढ़ गई है। 3 दिन में तापमान में 5 डिग्री का इजाफा हो गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया। कृषि विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि आज यानी 15 और 16 जुलाई तक अनुकूल परिस्थितियों बनने की संभावना है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा में आज आए कोरोना के 789 नए केस, देखिये मेडिकल बुलेटिन हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा न्यूज़ नेटवर्क: ————————————- हरियाणा में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल