मंडी डबवाली राज्य सिरसा तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर सुनीता दुग्गल ने दिया इनैलो को खुला चैलेंज, बोली -अब आ गयी शेरनी By Gurvinder Pannu Posted on April 22, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली—– भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने डबवाली में अपने जनसभा सभा दौरे पर इनेलो के गढ़ चौटाला व् ताऊ देवीलाल की जन्मस्थली तेजा खेडा में भी आमजन से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की तो उन्होंने तेजा खेडा फार्म हाउस पर भी जम कर चुटकी ली तथा भरे मंच से लोगो से इनेलो की फार्म हाउस में ले चलो के वाक्य पर भी पूछा और कहा की मै एक महिला होने के नाते डरती नही बल्कि मेरी इच्छा थी कि मै यहाँ जरुर आऊ उन्होंने ने अजय अभय पर निशाना सांधते हुए परिवार वाद की राजनीती चलाने के आरोप लगाये तो हाथो हाथ लोगो के बीच ताऊ की तारीफ भी कर दी लेकिन इनेलो और जेजेपी पर वार करते हुए कहा कि अब सभी का अंत हो गया है जो बाहर घूम रहे वो जल्द अंदर हो जायेगे दुग्गल ने आमजन को भी मुक्त होकर खुले रूप से भाजपा सरकार के पक्ष में उन्हें वोट देने की अपील की तो साथ ही कहा कि अब आपको डरने की जरूरत नही है अब शेरनी आ गयी है आपके बीच रहकर सबका डट कर मुकाबला करूंगी जिसके बाद वे तेजाखेडा से रवाना हो गयी Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाने की घोषणा पर बिश्नोई सभा ने जताया सीएम का आभार
तपती गर्मी में खूनदान करने वालो की लगी लाईने, 250 यूनिट ब्लड एकत्रित मंडी डबवाली। बापू मग्घर सिंह जी इंटरनैशनल ब्लड बैंक के सहयोग से शाह …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल