सिरसा हर घर तिरंगा : डिजिटल पोर्टल पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपलोड करें अपनी सैल्फी By Gurvinder Pannu Posted on August 9, 2022 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : – सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लॉन्च किया गया डिजिटल पोर्टल – 13 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश में मनाया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम सिरसा उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिलावासियों से आग्रह किया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के लिए सभी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लांच किए गए डिजीटल पोर्टल www.harghartiranga.com पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी अवश्य अपलोड करें। उपायुक्त ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित करनी है, ताकि हम देशभक्ति के इस हवनकुंड में अपनी आहुति डाल सकें। उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि सभी लोग अपने घरों पर इन तीन दिनों में सम्मान पूर्वक तिरंगा लगाने का काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शुरू से ही कार्य किए जा रहे हैं। उपायुक्त तोमर ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं, व्यापारी संगठनों, विभिन्न एसोसिएशन, उद्योगपतियों के साथ-साथ अन्य के साथ भी बातचीत कर कार्यक्रम की रूपरेखा बारे जानकारी देते हुए सम्मानपूर्वक तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करने का काम भी किया गया है। सभी ने इस कार्यक्रम में आगे आकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने बारे भी कहा है। नागरिक पोर्टल www.harghartiranga.com पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी अवश्य अपलोड करें, ताकि जिला सिरसा की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला सूचना, जन संपर्क विभाग सिरसा के क्षेत्रीय प्रचार अमले द्वारा भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जाकर गीतों व भजनों के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिले में लाखों लोग अपने घरों पर देश के सम्मान में तिरंगा लगाने का कार्य करेंगे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
रिसालियाखेड़ा में आम आदमी पार्टी ने शुरू किया डोर टू डोर सदस्यता अभियान हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : उपतहसील गोरीवाला के गांवों में आम आदमी पार्टी …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल