सिरसा बिजली मंत्री रणाजीत सिंह ने नाईवाला खरीफ चैनल पर बन रहे साइफन के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण By Gurvinder Pannu Posted on September 4, 2022 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print बिजली मंत्री रणाजीत सिंह ने नाईवाला खरीफ चैनल पर बन रहे साइफन के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण रानियां, सिरसा, 04 सितंबर। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को नाईवाला खरीफ चैनल पर करीब 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले साइफन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह निर्माण कार्य आगामी दो माह में पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद चैनल का पानी 52 बुरजी टेल तक पहुंचेगा जिससे घोड़ांवाली, कुस्सर, नाईवाला, बालासर व खाजाखेड़ा आदि गांवों के किसानों को फायदा मिलेगा। पहले साइफन का निर्माण न होने से पानी टेल तक नहींं पहुंच पा रहा था। बिजली मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नाईवाला खरीफ चैनल पर साइफन बनाने की मांग काफी पुरानी थी। लोगों की मांग को पूरा करने तथा आगे के गांवों को फायदा पहुंचाने के उदï्देश्य से इस साइफन का निर्माण करवाया जा रहा है। साइफन का निर्माण पूरा होते ही, इस चैनल का पानी आखिरी छौर तक पहुंचेगा और किसानों को इसका काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर इस चैनल की सफाई करवाते रहें ताकि पानी निर्बाध रुप से टेल तक पहुंच सके और किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिल सके। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के एसडीओ धर्मपाल पंवार, जेई सुनील गढवाल, समाजसेवी दीपक गाबा, जगदेव सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। बिजली मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश : – बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंच कर आम जनता की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निवारण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में लगभग जनहित की सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन की जा चुकी हैं, जिससे जनता को सीधा घर बैठे लाभ मिल रहा है। अब निर्धारित समयावधि में काम हो रहे हैं, जिससे आमजन की छोटी-छोटी शिकायतों का समाधान आसानी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी समय-समय पर जनता दरबार के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान करवाते रहते हैं। उन्होंने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित जन समस्याओं को गंभीरता से लेें तथा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करें ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। इस मौके पर उन्होंने बिजली, पानी, गली निर्माण, पेयजल संबंधी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली : चेयरमैन पद के लिए टेक चंद छाबड़ा ने 9953 वोट के साथ दर्ज की जीत नगर परिषद डबवाली : चेयरमैन पद के लिए टेक चंद छाबड़ा ने 9953 वोट …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल