Home सिरसा सिरसा पुलिस का राहगिरी कार्यक्रम, लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरुक किया

सिरसा पुलिस का राहगिरी कार्यक्रम, लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरुक किया

हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क :

तिरंगा झंडा वीरता, शांति एवं खुशहाली का प्रतीक है : पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन

राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशे तथा अन्य सामाजिक बुराई बारे में भी जागरुक किया गया

सिरसा: तिरंगा हमारा राष्ट्रीय झंडा है और हमें वीरता, शांति तथा खुशाली का संदेश देता है। प्रत्येक नागरिक देश भक्ति के पूरे जज्बे के साथ अपने घर पर तिरंगा फहरा कर दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें।

उक्त विचार पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने जिला पुलिस द्वारा शहर के टाउन पार्क में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा सिरसा, डबवाली, कालांवाली तथा ऐलनाबाद में रविवार सुबह 6:00 से 8:00 तक राहगिरी कार्यक्रमों को आयोजित कर लोगों को हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा, नशा तथा अन्य सामाजिक बुराईयों के बारे में जागरुक किया। शहर सिरसा में टाऊन पार्क में, डबवाली में गोल बाजार, ऐलनाबाद में राम लीला ग्रांउड तथा मंडी कालांवाली में पंजाब बस स्टैंड पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हर घर तिरंगा अभियान तथा नशे व सामाजिक बुराई से दूर रहने का भी संदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहगीरी कार्यक्रम में भाग लेकर शहरवासियों को हर घर तिरंगा अभियान तथा सामाजिक बुराईयों के बारे में जागरुक किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला के सभी पुलिस अधिकारी एंव थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जाकर सेमिनार व रैलियां आयोजित कर लोगों को हर घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला के सभी पुलिस अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे इस अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करें। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज तथा गांवों में कार्यक्रमों के माध्यम से जिलाभर में हर व्यक्ति को इस अभियान से जोड़कर तिरंगा यात्रा निकाल कर आमजन को हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को हर घर तिरंगा के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि सरकारी विभागों के अलावा गैर-सरकारी प्रतिष्ठान एवं संस्थाएं भी व्यापक स्तर पर सहयोग कर इस अभियान को जिला स्तर पर पूरी तरह सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि हर घर पर तिरंगा की पहुंच हो इसके लिए जिला पुलिस द्वारा सभी लोगों को कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है, इसलिए इस अभियान के तहत स्कूलों के बच्चों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को तिरंगा यात्रा के माध्यम से घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े और अपने आस-पास के लोगों को तिरंगा झंड़ा फहराने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम जयवीर यादव ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को आम जन तक पहुंचाने के लिए सेमिनार व रैलियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला पुलिस के अधिकारियों व जवानों के अलावा अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा युवाओं ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में हरियाणवी, पंजाबी व राजस्थानी तथा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर पुलिस अधिकारी व शहरवासी जमकर थिरके। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी साधुराम, डीएसपी जय भगवान, सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बेनीवाल, यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह, डिंग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार तथा शहर थाना प्रभारी बनवारी लाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…