सिरसा SIRSA में 21 हजार नशीली गोलियो का तीन साल से फरार मुख्य सप्लायर गिरफ्तार, By Gurvinder Pannu Posted on 3 weeks ago Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print • थाना सिविल लाईन सिरसा की बड़ी सफलता, तस्करी नेटवर्क का खुलासा करने के लिए गहन पूछताछ जारी सिरसा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 12.02.20222 को ANC SIRSA की टीम महाराणा प्रताप चौक के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार TIAGO टाटा बारंग सफेद से करीब 21000 नशीला गोलियां बरामद कर कार चालक तनुराग मानव को मौके पर ही गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब तक इस अभियोग मे कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। आरोपी विनोद पुत्र मोहन लाल वासी गान्धी नगर जींद पुलिस की गिरफ्त से दूर था। प्रबन्धक अफसर थाना सिविल लाईन सिरसा ने बताया कि खैरपुर पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सुनियोजित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी विनोद पुत्र मोहन लाल वासी गान्धी नगर जींद पुलिस को काबू करने में सफलता प्राप्त की। दौराने अनुसन्धान आरोपी ने अपने किये हुए अपराध को स्वीकर किया है। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । अब तक की पुछताछ से सामने आया है कि इसके खिलाफ जिला जींद मे भी एक अभियोग नशीली गोलीयां बेचने बारे दर्ज है पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से इस तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान और नशीली गोलिया व इन्जैक्शन की सप्लाई चेन का पता लगाया जाएगा। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाने की घोषणा पर बिश्नोई सभा ने जताया सीएम का आभार
अद्भुत नज़ारा: खेतों में मिले ख़ूबसूरत नीलगाय के बच्चे को फरिश्ता बन कर बचाने पहुंचे वन्यजीव प्रेमी हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : जिले में से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर-9 …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल