Home सिरसा  SIRSA  में 21 हजार नशीली गोलियो का तीन साल से फरार मुख्य सप्लायर गिरफ्तार,

 SIRSA  में 21 हजार नशीली गोलियो का तीन साल से फरार मुख्य सप्लायर गिरफ्तार,

• थाना सिविल लाईन सिरसा की बड़ी सफलता, तस्करी नेटवर्क का खुलासा करने के लिए गहन पूछताछ जारी सिरसा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 12.02.20222 को ANC SIRSA की टीम महाराणा प्रताप चौक के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार TIAGO टाटा बारंग सफेद से करीब 21000 नशीला गोलियां  बरामद कर कार  चालक तनुराग मानव को मौके पर ही गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब तक  इस अभियोग मे कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। आरोपी विनोद पुत्र मोहन लाल वासी गान्धी नगर जींद  पुलिस की गिरफ्त से दूर था।

 

प्रबन्धक अफसर थाना सिविल लाईन सिरसा ने बताया कि खैरपुर पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सुनियोजित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी विनोद पुत्र मोहन लाल वासी गान्धी नगर जींद  पुलिस  को काबू करने में सफलता प्राप्त की। दौराने अनुसन्धान आरोपी ने अपने किये हुए अपराध को स्वीकर किया है।  पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

 

अब तक की पुछताछ से सामने आया है कि इसके खिलाफ जिला जींद मे भी एक अभियोग नशीली गोलीयां बेचने बारे  दर्ज है पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से इस तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान और नशीली गोलिया व इन्जैक्शन की सप्लाई चेन का पता लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Check Also

सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार समेत 2 आरोपी किये काबू, जानिए पूरी डिटेल

सीआईए सिरसा पु…