सिरसा सिरसा में होने वाली किसान महापंचायत स्थगित By Gurvinder Pannu Posted on February 15, 2021 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सिरसा आगामी 22 फरवरी को सिरसा में होने वाली किसान महापंचायत को आगामी निर्णय तक स्थगित कर दिया गया है l संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह के आदेश अनुसार यह महापंचायत स्थगित की गई है l यह जानकारी देते हुए चौटाला गांव वासी प्रदीप गोदारा ने बताया कि जैसे ही अगली तारीख किसान महापंचायत के लिए सुनिश्चित की जाएगी उसके बारे में शीघ्र बता दिया जाएगा l गौरतलब है कि इस महापंचायत को किसान आंदोलन के अगुआ राकेश टिकैत सहित अनेक किसान नेताओं ने संबोधित करना था l Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आना-जाना है तो ई-पास के लिए देनी होंगी ये डिटेल्स तेज़ हरियाणा नेटवर्क, डिजिटल डेस्क। हरियाणा सरकार ने आखिरकार दिल्ली से लगे बॉर्डर को …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल