Home सिरसा सिरसा में बैंक मैनेजर व उप मैनेजर का अपहरण, 7 की फिरौती लेकर छोड़ा

सिरसा में बैंक मैनेजर व उप मैनेजर का अपहरण, 7 की फिरौती लेकर छोड़ा

सिरसा के गांव लक्कड़ांवाली में पीएनबी बैंक के प्रबंधक और उप-प्रबंधक का कार सवार लोगों ने दिनदिहाड़े अपहरण कर लिया। जहाँ अपहरण करने के बाद उक्त लोगों को 7 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया। मौके की सूचना के बाद बडागुढ़ा पुलिस बैंक में पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक प्रबंधक सिरसा निवासी कमल कटारिया व उप-प्रबंधक हरमीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे सोमवार सुबह कार में सिरसा से लक्कड़ांवाली बैंक के लिए चले थे। गांव साहुवाला-प्रथम से छतरियां के मध्य रास्ते में एक होंडा सिटी कार उनकी कार के आगे आकर रूक गई। कार में सवार 6 नकाबपोश लोगों में से 4 उतरकर उनकी गाड़ी में बैठ गए। उक्त युवकों ने उन्हें डराते हुए कहा कि वे गदराना निवासी एक युवती को क्यों छेडक़र आए हैं। यह कहते हुए उन दोनों को दौलतपुर खेड़ा, ख्योवाली, ओढां, चोरमार, लंबी सहित अन्य क्षेत्र में दिनभर लेकर घूमते रहे।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…