सिरसा ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाने की घोषणा पर बिश्नोई सभा ने जताया सीएम का आभार By Gurvinder Pannu Posted on August 24, 2025 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाने की घोषणा पर बिश्नोई सभा ने जताया सीएम का आभार डबवाली। फतेहाबाद जिले के बड़ोपल में ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर प्रदेश का पहला वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित करने की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई घोषणा पर बिश्नोई सभा डबवाली ने आभार व्यक्त किया है। सभा प्रधान कुलदीप कुमार जादूदा व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर यह ट्रीटमेंट सेंटर बनना न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। यह कदम वन्य जीवों के संरक्षण और पर्यावरण रक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। बिश्नोई सभा डबवाली के सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने कहा कि बिश्नोई समाज सदियों से पशु-पक्षियों और वन्य जीवों की रक्षा के लिए समर्पित रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय समाज के त्याग और स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज को सच्ची श्रद्धांजलि है। स्वामी जी ने गौ-सेवा और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बार-बार अपनी कथाओं में रेखांकित करते हुए लोगों को संदेश दिया। स्वामी जी ने अपना पूरा जीवन गौसेवा व समाज कल्याण को समर्पित कर दिया। गत 15 अगस्त को डबवाली में ह्रद्यघात के कारण उनका देव लोक गमन हो गया था। बिश्नोई सभा पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में यह सेंटर न केवल घायल और बीमार वन्य जीवों के उपचार में सहायक होगा बल्कि नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के महत्व से भी अवगत कराएगा। उन्होंने सभा की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि इस सेंटर की स्थापना हरियाणा में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए एक नई दिशा और उदाहरण बनेगी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
जर्जर पुलों की रिपेयर हेतु एसीएस, इंजीनियर इन चीफ के बाद विधायक पहुंचे राजस्थान सरकार के द्वार जर्जर पुलों की रिपेयर हेतु एसीएस, इंजीनियर इन चीफ के बाद विधायक पहुंचे राजस्थान …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल