Home सिरसा जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने सिरसा शहर में निकाली हर घर तिरंगा यात्रा

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने सिरसा शहर में निकाली हर घर तिरंगा यात्रा

हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क :

देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा ‘पैदल तिरंगा यात्रा’ निकाली गई। यह पैदल यात्रा रेडक्रॉस भवन रानियां बाजार से मटका चौक, भगत सिंह चौक, रोड़ी बाजार, सुभाष चौक, सिटी थाना रोड़ व सूरतगड़िया बाजार तक निकाली गई। इस दौरान आमजन को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।

इसके अलावा रेडक्रॉस द्वारा स्थानीय हुड्डा सेक्टर-20 के ढाणी प्लाटां में निकाली गई, जिसमें राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला, ढाणी प्लाटां के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव हर नागरिक के लिए गर्व की बात है। हर घर तिरंगा अभियान लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा। हर भारतवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर रेडक्रॉस के सहायक पवन राणा, सेवानिवृत्त कार्यक्रम अधिकारी लीलाधर चावला, टीआई प्रोजेक्ट की इंचार्ज राज रानी, प्रसिद्ध समाज सेवी रणजीत टक्कर, पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला ढाणी प्लाटां से गुरदेव लाल, राजबीर पूनिया व रेडक्रास सोसायटी के वालंटियर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Check Also

सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार समेत 2 आरोपी किये काबू, जानिए पूरी डिटेल

सीआईए सिरसा पु…