मंडी डबवाली SVS स्कूल में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि By Gurvinder Pannu Posted on January 30, 2025 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती समेस्ता सुथार, उप प्रधानाचार्या श्रीमती किरण जाखड़, सभी अध्यापक गण व छात्रों द्वारा पुष्प अर्पित कर व 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती समेस्ता सुथार जी ने छात्रों को महात्मा गॉंधी के जीवन से परिचित करवाते हुए बताया कि इस दिन को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिन देश भर में गांधीजी के विचारोंऔर उनके जंग ए आजादी को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि किस तरीके से उन्होंने अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए हमारे भारत को आजाद करवाया था। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी का मानना था कि सत्य और अहिंसा ऐसे दो हथियार हैं जिनसे किसी भी बड़े से बड़े और पुराने जख्म को आसानी से भरा जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधन कमेटी के मुख्य अध्यक्ष श्रीमान सुल्तान जी सुथार ,सचिव श्री मनोज कुमार जी ,मोहनलाल बठला जी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती समेस्ता सुथार, उप प्रधानाचार्या श्रीमती किरण जाखड़ , विभागीय अध्यक्ष श्री मान संदीप सिंह जी, श्रीमती इंदु अग्रवाल, श्रीमती सीमा मेहता, सुश्री प्रियंका बिश्नोई व समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
जजपा नेताओं ने दी बाबा साहब को श्रधांजलि, संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेड़कर की विचारधारा हर वर्ग की हितकारी जजपा ने बाबा साहब को दी श्रधंजलि, संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेड़कर की विचारधारा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल