Home सिरसा मंडी डबवाली रिसालियाखेड़ा में आम आदमी पार्टी ने शुरू किया डोर टू डोर सदस्यता अभियान

रिसालियाखेड़ा में आम आदमी पार्टी ने शुरू किया डोर टू डोर सदस्यता अभियान

हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क :

उपतहसील गोरीवाला के गांवों में आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर सदस्यता अभियान चलाया हुआ है। आप पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं।

डबवाली विधानसभा क्षेत्र से आप नेत्री सरोज मानव ने गांव रिसालियाखेड़ा में सदस्यता अभियान चलाते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर अरविंद केजरीवाल व पार्टी की नीतियों को बता रहे हैं और लोग भी दिल खोलकर पार्टी की विचारधारा व पार्टी से जुड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि डबवाली हलके में आम आदमी पार्टी की सदस्यता बढ़ने लगी है। कुछ नए सदस्यों ने भी ज्वाइन किया है। सरोज मानव ने बताया कि विभिन्न गांवों में सदस्यता अभियान तेज गति से चल रहा है। पार्टी सदस्यों की टीमें अलग-अलग जगहों पर दस्तक दे रही हैं।

इस मौके पर विनोद ओला, कृष्ण बिश्नोई, सतपाल सहारण व गंगाजल के अलावा कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…