मंडी डबवाली आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह गदराना के चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर By Gurvinder Pannu Posted on October 1, 2024 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली। विधानसभा हल्का डबवाली-43 क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह गदराना के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए मंगलवार को गुरप्रीत सिंह बनावाली विधायक सरदूलगढ़ ने विशेष तौर पर हल्का डबवाली पहुंचे। उन्होंने चुनाव प्रचार की बागडोर अपने हाथों में लेते हुए गांव अलीकां से शुरुआत की और ग्रामीणों से कुलदीप गदराना को अधिक से अधिक वोटों से जिजतवाने की अपील की। इसके बाद उन्होंने गांव मसीतां, मौजगढ़, गोरीवाला, मौड़ी, गंगा, कालुआना, अहमदपुर दारेवाला, बिज्जुवाली, रिसालियाखेड़ा व घुक्कांवाली में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पहली कलम से डबवाली के विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले डबवाली को संपूर्ण जिला बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं में बढ़ौतरी की जाएगी। इसके अलावा खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी शहर को नशा मुक्त किया जाएगा और शहर को ग्रीन व क्लीन सिटी बनाया जाएगा। दूसरी तरफ कुलदीप गदराना ने शहर डबवाली में डोर-टू-डोर अभियान चलाया और उन्हें अधिक से अधिक वोटों से जिताकर विधान सभा में भेजने की अपील की। इस मौके आम आदमी पार्टी से किसान विंग के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप भांभू, जिला परिषद मैंबर गुरचरण सिंह फौजी, ब्लॉक प्रधान रणजीत कंबोज, शुभम एडवोकेट, रवि बिश्नोई ब्लॉक प्रधान, नवनीत कनवाड़ीया, अमन डबवाली, बेअंत सिंह, सुभाष भारूपाल, प्रेम भांभू, गुरप्रीत सिंह, सतपाल, बलवंत सिंह, दीपा वार्ड नं. 19 सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
HPS स्कूल में बाघों के संरक्षण के लिए ‘‘मैन वर्सिज वाइल्ड’’ विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन मंड़ी डबवाली——–विश्व बाघ संरक्षण दिवस के अवसर पर एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बाघों …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल