Home सिरसा मंडी डबवाली जंडवाला बिश्नोइयां से cia ने 2 किलो 50 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

जंडवाला बिश्नोइयां से cia ने 2 किलो 50 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

  डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली ने दो आरोपियों को 02 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान रामनिवास पुत्र हरदयाल पुत्र नंदराम निवासी कालुआना व असल सप्लायर गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी सेनपाल थाना रानियां जिला सिरसा के रूप में हुई है ।

            इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई प्रीतम अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये गांव कालुआना से होते हुए गांव जंडवाला बिश्नोईयां की तरफ जा रहे थे कि जब कुछ दूरी पर पहुंचे तो सड़क पर एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में एक कट्टा प्लास्टिक लिए खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को देखकर सड़क से कच्चे रास्ते की तरफ मुड़ गया । जो एएसआई ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त शख्स को काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद होने पर थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । जो आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे यह डोडा पोस्त गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी निवासी सेनपाल ने ही बेचा था । जो मामले की तफ्तीश कर रहे एएसआई सुखदेव चौकी गोरीवाला ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी को भी तत्परता से काबू  कर लिया । पकड़े गये आरोपियों  रामनिवास व गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी को अदालत में पेश किया जाएगा ।

Leave a Reply

Check Also

सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार समेत 2 आरोपी किये काबू, जानिए पूरी डिटेल

सीआईए सिरसा पु…