मंडी डबवाली गगनदीप गग्गी ने अपने परिवार व अपने समर्थकों सहित भाई रणदीप सिंह मट्टदादू को दिया समर्थन By Gurvinder Pannu Posted on September 27, 2022 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print गांव मट्टदादू में बड़ा राजनीतक फेरबदल। गगनदीप गग्गी ने अपने परिवार व अपने समर्थकों सहित भाई रणदीप सिंह मट्टदादू को दिया समर्थन। कलियाणा , कंडियारा व गिल परिवार खुलकर आए रणदीप के समर्थन में। डबवाली। उपमंडल के गांव मट्टदादू के कलियाना , कंडियारा व गिल परिवार ने भाई रणदीप सिंह मट्टदादू का समर्थन करते हुए उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ देने का भरोसा दिलाया है। मिली जानकारी अनुसार गांव के गगनदीप गग्गी व करणा सिंह ने अपने परिवार व समर्थकों के सहित युवा जजपा नेता रणदीप सिंह मट्टदादु को अपना समर्थन दिया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए गगनदीप ने बताया की रणदीप सिंह मट्टदादू सकारात्मक लीडर है उनकी अग्रणी सोच और गांव को आगे लेकर जाने की उनकी नीति से प्रभावित होकर आज कलियाणा , कंडियारा व गिल परिवारों ने उनके निवास स्थान पर एक बैठक कर सर्वसम्मति से यह फैसला लेते हुए रणदीप सिंह मटदादू का मान सम्मान किया और उनका साथ देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आज पूरे गांव के नौजवान व सभी वर्ग रणदीप सिंह मट्टदादू से बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे है और उसी बदलाव और गांव में विकास की नीति को लेकर सभी वर्गों ने रणदीप सिंह मट्टदादू का साथ देने का मन बना लिया है। उनका कहना है कि रणदीप मटदादू ने जो मेरा गांव – मेरा परिवार मुहिम चलाते हुए गांव व गांववासियों के हितों के लिए जो जो कार्य किए हैं वे इस मुहिम को सार्थक कर अब उनका परिवार बन उनका साथ निभाने का वादा करते है क्योंकि उन्होंने हमेशा सुख दुख में उनका साथ दिया है अब उनका भी यह फर्ज बनता है कि उनका साथ दिल से निभाएं। इस मौके पर गगनदीप गग्गी के निवास पर भारी संख्या में कालोनी वासी एकत्रित हुए और उपस्तिथि ने एक जनसभा का रूप ले लिया। इस अवसर पर उपथिति को संबोधित करते हुए रणदीप मटदादू ने कहा कि जो मान सम्मान व अपनापन आप लोगों ने दिया है वे सदा उसके आभारी रहेंगे और गांव की तरक़्क़ी व खुशहाली के लिए सदा काम करते रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने गगनदीप गग्गी के साथ मिलकर गांव में विकास की गंगा बहाने का प्रण भी लिया। इस मौके पर करणा सिंह, जसविंदर सिंह, संदीप अरोड़ा, चरणजीत सिंह, चमकौर सिंह, जग्गा सिंह, कुलदीप सिंह, ठंडू सिंह, अमन सिंह, पप्पा सिंह, कौरा सिंह, सतपाल सिंह, गगन सिंह, गुरविंदर सिंह, रवि सिंह, काला सिंह, गोरा सिंह, कुलविंदर सिंह,सुखप्रीत सिंह, मशम्बर सिंह, लखा सिंह, शंकर सिंह, सत्तु सिंह, सीरा सिंह, बंता सिंह, तेजा सिंह, काली सिंह, स्वराज, जगसीर, गुरमीत सिंह,सोनी, रोशन लाल, बलकरन सिंह, काका सिंह, राजा राम, जगपाल सिंह, जंटा सिंह, कृष्ण सिंह, काला सिंह, जगजीत सिंह, पवना, लढ़ा सिंह , हरविंदर सिंह, राहुल सिंह, राजदीप सिंह, केवल सिंह, सुखा सिंह, केवल प्रेमी, आकाश औलख, भिंदर सिंह, मंगा सिंह, शंकर सिह , निक्का टेलर, गुर्ता सिंह, सुखदीप सिंह, परगट सिंह, मोठा सिंह, कृष्ण सिंह, देसराज,जगसीर, सोमी सिंह, कृपा सिंह, गगु, नौरंग सिला,गुडु व भारी संख्या में कॉलोनी वासी मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
चौंकी गौलबाजार व चौकी देशुजोधा का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश चौंकी गौलबाजार व चौकी देशुजोधा का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश* *पुलिस …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल