मंडी डबवाली शहीदी दिवस के शुभ अवसर पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने रचा इतिहास,नशे के खिलाफ डबवाली को किया एकजुट By Gurvinder Pannu Posted on September 23, 2024 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print शहीदी दिवस के शुभ अवसर पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने रचा इतिहास,नशे के खिलाफ डबवाली को किया एकजुट* *एतिहासिक मैराथन करवाकर समस्त डबवाली ने नशे को मिटाने का लिया संकल्प* *डबवाली में ऐतिहासिक पल, मैराथन में विशेष तौर पर पहुंचे दिग्विजय सिंह चौटाला ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला* *अयास संस्था और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (श्री अमृतसर साहिब) द्वारा डबवाली में पहली बार मैराथन और मटका रेस का सफल आयोजन किया।* डबवाली। शहीदी दिवस के उपर दिग्विजय सिंह चौटाला ने राजनीतिक सोच से उपर उठकर नशे से जूझ रहे डबवाली को संजीवनी देने का काम किया। अयास संस्था और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (श्री अमृतसर साहिब) द्वारा डबवाली में पहली बार मैराथन और मटका रेस का सफल आयोजन सोमवार को गांव शेरगढ़ से श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम करवाया गया। इस 10 किलोमीटर मैराथन रेस में डबवाली हल्के और बाहरी शहरों के बच्चों व खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर जजपा+आसपा गठबंधन के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने शामिल हो सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रमियों ने हिस्सा लिया और इस पल को एतिहासिक बना दिया। दिग्विजय सिंह चौटाला ने खुद भी इस मैराथन में हिस्सा लिया और उपरांत पहले दूसरे और तीसरे नंबर पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। *इनको मिला पुरस्कार* मैराथन रेस (मेल) में फर्स्ट इनाम डबवाली हल्के के गांव ओढ़ा से अमनदीप सिंह को 1,11000, दूसरे नंबर पर गुरसेवक सिंह गांव शेरगढ़ से 71000 रुपए, तीसरे नंबर पर चेत राम गांव मलिकपुरा को 51000 रुपए इनाम मिला। वहीं फीमेल में गांव मसीतां की नीलम को फर्स्ट प्राइज 1,11000 की इनाम राशि, दूसरे स्थान पर तानिया नंदा डबवाली को 71000 रुपए इनाम, और तीसरे स्थान पर अर्पणा गांव गोरीवाला ने 51000 इनाम राशि से सम्मानित किया। वहीं 14 साल तक के बच्चों की 3 किलोमीटर रेस कैटेगरी में फर्स्ट प्राइज शिव धन मंडी डबवाली को 31000 और, बाहरी खिलाड़ी सूरतगढ़ के हरदीप सिंह को 5100 इनाम राशि दी। वहीं 3 किलोमीटर 14 साल तक फीमेल कैटेगरी में फर्स्ट इनाम हिमांशु को 31000 और बाहरी खिलाड़ी शशी गांव अलेवा को 5100 इनाम राशि दी। *डिसेबल कैटेगरी में यह रहे विजेता* डिसेबल कैटेगरी में 3 किलोमीटर रेस में फर्स्ट इनाम वीरेंद्र पुत्र मांगे लाल गांव जंडवाला बिश्नोइयां को 31000 और बाहरी खिलाड़ी दिक्षा रानी को 11000 की इनाम राशि दी। वहीं सीनियर सिटीजन कैटेगरी की 3 किलोमीटर रेस में हरमंदर सिंह गांव असीर को 31000 इनाम राशि दी। वहीं 10 किलोमीटर मैराथन रेस में बाहरी खिलाड़ी पहला इनाम जसवंत सिंह गांव फुल्लेजी को 11000, महिला 10 किलोमीटर रेस में मनदीप कौर भाईरूपा गांव 11000 की इनाम राशि जीती। मटका रेस में गोरीवाला गांव की मंजू को पहला इनाम 31 हजार रूपए,दूसरा 21 हजार,तीसरा 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया।। इस मौक़े पर दिग्विजय चौटाला और प्रबंधकों ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दोनों संस्थाओं का यह प्रयास डबवाली में खेलों के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने अयास संस्था और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (श्री अमृतसर साहिब) को इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि डबवाली में ऐसे प्रयास होते रहने चाहिए। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
मदद: घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों को चाय-नाश्ता व भोजन देकर निभाई जा रही इंसानियत हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: कोरोना महामारी के बीच विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूरों …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल