Home सिरसा मंडी डबवाली दारेवाला के बिज्जूवाली रोड पर पलटा छोटा हाथी, बाल बाल बचा चालक

दारेवाला के बिज्जूवाली रोड पर पलटा छोटा हाथी, बाल बाल बचा चालक

गोरीवाला।

बिज्जूवाली रोड़ छोटा हाथी पलटने से एक बड़ा हादसा होने से टला जहां तेज़ गति जा रहा टाटा एस का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक केहरवाला के खेतों से किन्नू से लदा छोटा हाथी जिसे गोरीवाला पहुंचना था लेकिन बीच रास्ते ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें करीब 12 किंवटल किन्नू भरा हुआ था वहीं बताया ज रहा है अज्ञात बाइक सवार से साइड लेने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और मौका से बाइक सवार फरार हो गया।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…