Home सिरसा मंडी डबवाली डबवाली पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सम्पन्न हुआ नशे के खिलाफ डबवाली यूथ मैराथन 2025

डबवाली पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सम्पन्न हुआ नशे के खिलाफ डबवाली यूथ मैराथन 2025

 हर कार्यक्रम के आयोजन की तरह इस बार भी डबवाली पुलिस नशा मुक्ति के संदेश के साथ आयोजित किए गए यूथ मैराथन 2025 में खरी साबित हुई है । पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर के निर्देशन में डबवाली पुलिस ने माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी के आगमन पर सुरक्षा कड़े व पुख्ता प्रबंध किए थे । साथ ही आमजन की सुविधा के लिए मैराथन रूट को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई थी ताकि आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित न हों । मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका खास ध्यान रखने के लिए मैराथन रूटों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे की मैराथन रूट पर किसी वाहन, संदिग्ध व्यक्ति या पशु की वजह से व्यवधान उत्पन्न ना हो ।

            नशे के खिलाफ डबवाली पुलिस की जारी इस जंग में यह मैराथन मील का पत्थर साबित हुआ । जिसमें हर वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया ।जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी मैराथन में बढ़ चढ़कर भाग लिया । मैराथन की शुरुआत में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा के साथ सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्त समाज की शपथ लेते हुए नशा न करने व नशा न करने देने की शपथ ली । वहीं नशे के दुष्परिणामों पर आधारित लघु नाटकों के मंचन ने  नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संदेश दिया । मैराथन के बाद माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विजयी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया ।

डबवाली पुलिस द्वारा किए जा रहे नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रमों को इस मैराथन से ओर गति मिलेगी जिससे कि नशा मुक्त समाज सशक्त समाज, सुखी समाज की मुहिम को बल मिलेगा । डबवाली पुलिस का यह जागरूकता अभियान हर एक व्यक्ति तक पहुचेगा । जिसके लिए चौक चौराहों, शिक्षण संस्थानों में जागरूकता सेमिनारों व नुक्कड़ सभाओं व खेल मैदानों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन इसमें निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं । डबवाली पुलिस की आमजन से अपील है कि नशे के दुष्परिणामों को पहचाने और अपने परिवार व आस पास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें । अगर उनके आस पास कोई व्यक्ति नशे से पीड़ित है तो इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उसे उचित काउंसलिंग व इलाज उपलब्ध करवाकर उसे समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके । इसके अलावा उनके आस पास कोई व्यक्ति नशा तस्करी या इससे संबंधित काले धंधे में संलिप्त है तो वे इसकी सूचना नारकोटिक्स ब्यूरो की राष्ट्रीय हेल्पलाइन न.1933 पर शिकायत दर्ज कराएं । इसके अतिरिक्त इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना, चौकी व आपातकालीन सेवा डायल 112 पर देकर नशा तस्करी नेटवर्क को तोड़ने में डबवाली पुलिस का सहयोग करें । नशे के खिलाफ इस जंग में आमजन की भागीदारी एक अहम हिस्सा है, जिसके बिना नशे को जड़ से मिटाना मुश्किल है । नशा तस्करों की सूचना बेझिझक होकर दें । सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी

Leave a Reply

Check Also

सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार समेत 2 आरोपी किये काबू, जानिए पूरी डिटेल

सीआईए सिरसा पु…