मंडी डबवाली डबवाली में भंगड़ा वर्कशॉप में उमड़ा सैलाब By Gurvinder Pannu Posted on November 9, 2021 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया ने पंजाबी परम्परागत लोक नृत्य भंगड़ा, लुडी व धमाल के प्रति बच्चों में रूचि उत्पन्न करने के लिए पंजाब फोक आर्ट सेंटर गुरदासपुर के सहयोग से 10 दिवसीय भंगड़ा वर्कशॉप का आयोजन स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के प्रांगण में किया है। वर्कशॉप के पहले दिन 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप का शुभारंभ करते हुए समाजसेवी जतिंदर सेठी जीतू ने कहा कि हमारे परम्परागत लोक नृत्य हमारी विरासत की अमूल्य धरोहर है। नृत्य करते समय इंसान वर्तमान में होता है, खुशी चेहरे पर झलकती है और पांव धरती पर थिरकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व एनसीसी अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सीखने की प्रक्रिया इंसान में उम्र भर चलती रहती है। नृत्य इबादत की अहम कड़ी है और हमारी परंपरागत वेशभूषा व भाषाएं हमारे रीति रिवाजों में सिमटी हुई हैं।। वहीं, प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि कोई भी कला गुरु शिष्य परम्परा के अंतर्गत ही सीखी जा सकती है। वर्तमान दौर में खेल व कला संस्कृति गतिविधियों में भाग लेने वाले इंसान का चहुमुखी विकास होता है। स्कूल इंचार्ज प्रदीप जांगड़ा ने कहा कि जिस आंगन में ढोल नगाड़े बजते हैं, वहां नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। इस मौके पर क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस दस दिवसीय वर्कशॉप में भंगड़ा कोच विशाल व उनकी टीम बच्चों को भंगड़ा सिखाएगी। इस अवसर पर वेद भारती, क्लब सचिव हरदेव गोरखी, कोऑर्डिनेटर संजीव शाद व विनीत बजाज सहित अन्य लोग मौजूद थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
नेहरू कॉन्वेंट स्कूल अलीकां में हनुमान जयंती पर करवाया गया सुंदरकांड का पाठ तेज़ हरियाणा —- मंडी डबवाली के जीवननगर रोड स्तिथ नेहरू कॉन्वेंट स्कूल अलीकां में हनुमान …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल