मंडी डबवाली CIA डबवाली ने 100 प्रतिबंधित गोलियों ट्रामाडोल व 1550 कैप्सूल सहित आरोपी मौजगढ़ से काबू By Gurvinder Pannu Posted on 2 weeks ago Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली 26 सितम्बर । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने दो अलग अलग मामलों में प्रतिबंधित गोलियां 100 ट्रामाडोल व 1550 नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल सहित आरोपी राजेश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र सोमनाथ निवासी मौजगढ़ व 50 लीटर लाहन सहित आरोपी इकबाल सिंह पुत्र सज्जन सिंह निवासी लोहगढ़ को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि एएसआई पालाराम अपनी पुलिस टीम मुख्य सिपाही जोगेन्द्रपाल, सिपाही अजय, सिपाही विजय व सिपाही संदीप कुमार के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार बस अड्डा गांव मौजगढ़ से थोड़ा आगे ऐलनाबाद रोड़ पर पहुंचे तो सड़क के बाईं ओर एक शख्स अपने हाथ में लाल रंग का पॉलिथीन लिए खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी की गाड़ी को देखकर घबरा गया । जो एएसआई ने साथी कर्मचारियों की सहायता उक्त शख्स को काबू कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 10 पत्ते(100 गोलियां ट्रामाडोल), 80 पत्ते(800 गोलियां टेम्पेन्टाडोल) व 50 पत्ते(750 कैप्सूल प्रेगाबलीन) बरामद हुए । जो उक्त आरोपी से मिली 100 गोलियां ट्रामाडोल एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत होने पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । आरोपी राजेश उर्फ बिट्टू को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से इस नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । इसी तरह एक अन्य मामले मामले के उन्होने बताया कि एएसआई सुभाष चन्द्र अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पड़ताल अपराध के दौरान गांव लोहगढ़ में मौजूद थे कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि लोहगढ़ निवासी इकबाल सिंह अपने मकान में अवैध शराब निकालने के लिए लाहन तैयार कर रहा है । जो सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर सूचना के अनुसार उक्त मकान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मकान में नीले ड्रम में अपने हाथ से लकड़ी का डंडा घुमाता दिखाई दिया । जो उक्त शख्स को मौका पर काबू कर तलाशी ली गई तो उसके पास मिले नीले ड्रम 50 लाहन बरामद हुआ । जो उक्त शख्स इकबाल सिंह के खिलाफ थाना सदर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
दिल-दहला देने वाली घटना: तांत्रिक के कहने पर पिता ने मार डाले अपने ही पांच बच्चे, आरोपी गिरफ्तार हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा न्यूज़ नेटवर्क: ————————————- हरियाणा के जींद जिले में एक दिल-दहला …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल