Home सिरसा मंडी डबवाली चौटाला रोड़ पर किसान के साथ हुई लूट की वारदात में संलिप्त आरोपी पंजाब से काबू

चौटाला रोड़ पर किसान के साथ हुई लूट की वारदात में संलिप्त आरोपी पंजाब से काबू

     डबवाली 10 अगस्त । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली ने चौटाला रोड पर किसान के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर नगदी लूटने के मामले में  वांछित तीसरे आरोपी को तलवंडी भाई (फिरोजपुर) पंजाब से काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र गुरविन्द्र सिंह निवासी कबीर बस्ती मंडी डबवाली के रूप में हुई है ।

          इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रभारी एएनसी स्टाफ उप नि. सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 31.05.2025 को हाकम सिह पुत्र गुरदिता सिंह वासी गांव डबवाली ने अपनी शिकायत मे बताया कि दिनांक 29.05.2025 को वह तकरीबन 11/12 बजे जसविन्द्र सिंह पुत्र गोरा सिंह निवासी गांव मंडी डबवाली के डी.ए.वी. स्कुल के सामने खेत में फसल को पानी लगाने के लिए अपने ट्रैक्टर पर जा रहा था उसी समय कबीर बस्ती के पास रात को उसके ट्रेक्टर का स्पेडल टुट गया और टूट कर दूर जा गिरा और जो उसने मदद के लिए अपने घर वालो को फोन किया जिस समय वह फोन कर रहा था । उसी समय कबीर बस्ती की तरफ से तीन लड़के वहां आ गए और उन्होंने उसकी आँखों मे लाल मिर्च पाउडर डालकर उसके साथ मारपीट कर एक चेक दो पासबुक, कागजात व 1,67,000/- रुपये नकदी जबरदस्ती छीनकर वहां से फरार हो गये । जिस पर थाना शहर में अभियोग  दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान उनकी टीम ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दो आरोपियों शमिंदर सिंह पुत्र बगीचा सिंह निवासी बनवाला अनुका थाना लम्बी जिला मुक्तसर साहिब पंजाब हाल कबीर बस्ती डबवाली व मनप्रीत सिंह उर्फ कालू पुत्र शंभू सिंह निवासी सकता खेड़ा  को काबू कर लूटी गई 1 लाख 17 हजार नगद राशि बरामद कर जेल भेजा था ।  जो इस मामले में वांछित आरोपी अजय कुमार को काबू किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।

डबवाली 10 अगस्त । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए चौकी देसूजोधा पुलिस ने गांव देसूजोधा के तेग बहादुर सिंह गुरुद्वारा में चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से चोरीशुदा गेहूं बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान बलबीर सिंह उर्फ डाडी पुत्र बसन्त सिंह, अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत पुत्र इकबाल सिंह व गुरतेज सिंह उर्फ सेबी पुत्र जगसीर सिंह वासियान देसूजोधा के रूप में हुई है ।

            इस मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी देसूजोधा स. उप. नि. जगपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 09.08.2025 को मालटा सिंह पुत्र गुरदेव सिंह ग्रंथी गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा देसूजोधा की शिकायत पर दिनांक 08.08.2025 को आरोपियों द्वारा गुरुद्वारा में घुसकर गेहूं चोरी की गई थी । जो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में अभियोग दर्ज कर एएसआई सतनाम सिंह के द्वारा जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान तीन आरोपियों को काबू किया गया है । जो आरोपियों के कब्जे से चोरी शुदा गेहूं भी बरामद की गई है । आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ कर मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाई जाएगी ।

Leave a Reply

Check Also

सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार समेत 2 आरोपी किये काबू, जानिए पूरी डिटेल

सीआईए सिरसा पु…