Home सिरसा मंडी डबवाली चौटाला पुलिस ने 03 किलो 770 ग्राम डोडा चूरा पोस्त  व एक्टिवा स्कूटी सहित दो को किया काबू

चौटाला पुलिस ने 03 किलो 770 ग्राम डोडा चूरा पोस्त  व एक्टिवा स्कूटी सहित दो को किया काबू

        डबवाली 17 सितम्बर । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए चौकी चौटाला पुलिस ने दो आरोपियों को संगरिया रोड़ गांव चौटाला से 03 किलो 770 ग्राम डोडा पोस्त  व एक्टिवा स्कूटी सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गए आरोपियों की पहचान हंसराज पुत्र गजानन्द व संतराम पुत्र रोशन लाल वासियान वार्ड न. 09 भूच्चो मंडी बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है ।

            इस मामले के बारे में प्रभारी चौकी चौटाला सब इन्सपेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि एएसआई बेअंत सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये नाकाबंदी के दौरान गांव चौटाला में संगरिया रोड़ पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । जो कुछ ही वाहन चेक किए होंगे कि उन्हें सामने से दो स्कूटी सवार व्यक्ति आते दिखाई दिए  । जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर वापस मुड़कर जाने लगे । जो एएसआई ने शक की बिनाह पर दोनों व्यक्तियों को साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके उनकी तलाशी ली तो स्कूटी की डिग्गी में पारदर्शी मोमी लिफाफा में से डोडा पोस्त बरामद होने पर थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । पकड़े गये आरोपियों हंसराज व संतराम को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (डोडा पोस्त तस्करी ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Check Also

CIA डबवाली ने 100 प्रतिबंधित गोलियों ट्रामाडोल व 1550 कैप्सूल सहित आरोपी मौजगढ़ से काबू

           डबव…