मंडी डबवाली 14 अगस्त को गांव चौटाला में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित होगा By Gurvinder Pannu Posted on August 13, 2024 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print देशभक्ति पर आधारित एक शाम शहीदों के नाम कल देश के प्रतिष्ठित रचनाकार व कवि देंगे प्रस्तुतियां सिरसा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में कल 14 अगस्त को गांव चौटाला में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के प्रतिष्ठित कविगण देश के शहीद अमर बलिदानियों के जीवन पर आधारित अपनी कविताओं व रचनाओं के माध्यम से प्रेरणा भरेंगे। इस सिलसिले में युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने बताया कि कल बुधवार शाम गांव चौटाला में विराट कवि समेलन का आयोजन आयास संस्था के संस्थापक भाई दिग्विजय सिंह चौटाला करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि bआयोजित होने वाले इस देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में मुख्यातिथि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला होंगे जबकि सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर देवेंद्र राठी विशिष्ट उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के जिन प्रतिष्ठित रचनाकारों द्वारा अपनी रचनाओं को प्रस्तुति दी जाएगी उनमें प्रताप फौजदार, डॉ. प्रवीण शुक्ला, सुरेश अलबेला, डॉ. भुवन मोहिनी शामिल हैं। युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने आशा व्यक्त की कि इस देशभक्ति पर आधारित साहित्यिक कार्यक्रम से युवाओं में नया जोश भरेगा और वे राष्ट्रीय सेवा के प्रति अधिक जिम्मेदार बनेंगे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
संधारणीय विकास लक्ष्य एशिया कॉन्फ्रेंस के लिए बतौर डेलीगेट मलेशिया पहुंचे डबवाली विधायक अमित सिहाग विकास आधारित राजनीति को बढ़ावा देने के लिए तजुर्बे को किया सांझा हेमराज बिरट, …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल