Home सिरसा मंडी डबवाली गोरीवाला में बारिश से भर-भराकर गिरा गरीब का आशियाना, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

गोरीवाला में बारिश से भर-भराकर गिरा गरीब का आशियाना, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क :
गांव गोरीवाला में हुई तेज बारिश में एक गरीब परिवार के मकान का मलबा भरभरा कर गिर गया। मलबे में घर का सामान व परिवार के लोग दबने से बाल-बाल बचे। ग्रामीणों ने पीड़ित की मदद की।
जानकारी के अनुसार गांव गोरीवाला में हुई तेज बारिश से रामकुमार सुथार का कच्चा आशियाना भर-भराकर गिरने लगा। घर में रखे सामान के साथ घर के सदस्य मलबे में दबने से बच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे में दबे सामान को बाहर निकालकर आसपास के घरों में सुरक्षित पहुंचाया।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के इस सीजन में क्षेत्र में दर्जनों कच्चे मकान ध्वस्त हो चुके है। लगातार बारिश गरीबों के लिए मुसीबत बन गई है। पन्नी व तिरपाल की बनी झोपड़ियों में गरीबों को खुले आसमान के नीचे जीवन बिताना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि स्थानीय पंचायती विभाग के अधिकारियों ने गरीबों के आशियाना गिरने व खुले में जीवन बिताने की रिपोर्ट प्रशासन को नहीं दी है। प्रशासानिक स्तर पर अभी तक किसी गरीब को आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…