मंडी डबवाली गोरीवाला में बारिश से भर-भराकर गिरा गरीब का आशियाना, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार By Gurvinder Pannu Posted on August 2, 2022 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : गांव गोरीवाला में हुई तेज बारिश में एक गरीब परिवार के मकान का मलबा भरभरा कर गिर गया। मलबे में घर का सामान व परिवार के लोग दबने से बाल-बाल बचे। ग्रामीणों ने पीड़ित की मदद की। जानकारी के अनुसार गांव गोरीवाला में हुई तेज बारिश से रामकुमार सुथार का कच्चा आशियाना भर-भराकर गिरने लगा। घर में रखे सामान के साथ घर के सदस्य मलबे में दबने से बच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे में दबे सामान को बाहर निकालकर आसपास के घरों में सुरक्षित पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के इस सीजन में क्षेत्र में दर्जनों कच्चे मकान ध्वस्त हो चुके है। लगातार बारिश गरीबों के लिए मुसीबत बन गई है। पन्नी व तिरपाल की बनी झोपड़ियों में गरीबों को खुले आसमान के नीचे जीवन बिताना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि स्थानीय पंचायती विभाग के अधिकारियों ने गरीबों के आशियाना गिरने व खुले में जीवन बिताने की रिपोर्ट प्रशासन को नहीं दी है। प्रशासानिक स्तर पर अभी तक किसी गरीब को आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह गदराना ने गांव चौटाला में चलाया जनसंपर्क अभियान, बोले अब सिर्फ घर-घर कांग्रेस है मंडी डबवाली- बोले भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान डबवाली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल