मंडी डबवाली डॉ केवी सिंह, अमित सिहाग के नेतृत्व में चोरमार में बीजेपी,जेजेपी, इनेलो छोड़ अनेक परिवार कांग्रेस में शामिल By Gurvinder Pannu Posted on May 21, 2024 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली में कांग्रेस की जबरदस्त लहर डॉ केवी सिंह, अमित सिहाग के नेतृत्व में चोरमार में बीजेपी,जेजेपी, इनेलो छोड़ अनेक परिवार कांग्रेस में शामिल वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह व डबवाली के विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में हलका डबवाली में कांग्रेस की जबरदस्त लहर चल रही है और इसी लहर के चलते विभिन्न गांव में अनेक पार्टियों छोड़ लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह की मौजूदगी में चोरमार गांव के अनेक परिवार भाजपा,जेजेपी, इनेलो, आप पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। उपरोक्त सभी ने कांग्रेस पार्टी में अपने आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की और अधिक मजबूती के लिए काम करने हेतु डॉ सिंह को आश्वस्त किया। चोरमार से कांग्रेस कार्यकर्त्ता गुरविंदर सिंह सिद्धू के प्रयासों से कांग्रेस में शामिल होने वाले गुरमेल सिंह रूहल, बलकरण सिंह, बिक्रमजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नीरज सिंह,सूरज सिंह, बंसी सिंह, गुरलाल सिंह, संतोख सिंह,गुरप्रीत सिंह, गुरलाल सिंह, डिप्टी सिंह, बिंदर सिंह आदि को कांग्रेस पार्टी का पटका पहना स्वागत करते हुए डॉ केवी सिंह ने कहा कि मौजूदा तानाशाह भाजपा का विकल्प सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी है और जिस प्रकार से विभिन्न पार्टियां छोड़ लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं यह शुभ संकेत है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। डॉ केवी सिंह ने जजपा, इनेलो के विषय में कहा कि यह पार्टियां भाजपा की बी टीम का काम करना चाहती है और कांग्रेस की वोट खराब करके भाजपा को लाभ देना चाहती हैं। उन्होने कहा कि जनता अब इन पार्टियों की चाल को समझ चुकी है और इन वोट काट पार्टियों को मुंह नहीं लगाएगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान व लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है और जनता को बीजेपी को हराने के लिए, इस चुनावी महायज्ञ में कांग्रेस को वोट देकर अपनी आहुति डालनी चाहिए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि आगामी 25 मई को इंडिया गठबन्धन,कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा को अपना कीमती वोट देकर इस तानाशाह सरकार को चलता करने में अपना सहयोग करें। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सीआईए डबवाली टीम ने मोटरसाईकल चोरी की गुत्थी सुलझाई सीआईए डबवाली टीम ने मोटरसाईकल चोरी की गुत्थी सुलझाई त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल