Home सिरसा मंडी डबवाली डबवाली में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए समारोह की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश

डबवाली में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए समारोह की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश

हेमराज बिरट, मंडी डबवाली :

अधिकारी निष्ठा व लग्न से निभाएं अपनी ड्यूटी : एसडीएम राजेश पूनिया
– 13 अगस्त को होगी फाइनल रिहर्सल

डबवाली एसडीएम राजेश पूनिया ने कहा कि हर वर्ष की भांति उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उस कार्य को पूरी निष्ठा व लग्न से तय समय सीमा में पूरा करें। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालयों व घरों पर तिरंगा जरूर लगाएं और नागरिक भी अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर इस पर्व को धूमधाम से मनाएं।
एसडीएम राजेश पूनिया ने अपने कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसडीएम ने कहा कि उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सिरसा रोड़ पर स्थित गुरु गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, भाषण के अलावा परेड व मार्च पास्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाली परेड़ की पहली रिहर्सल 8 अगस्त को, दूसरी रिहर्सल 10 अगस्त को सुबह 9 बजे खेल स्टेडियम में तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल 8 अगस्त व 10 अगस्त को ही कॉलोनी रोड़ पर स्थित भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सुबह 11 बजे होगी। पूरे समारोह की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को खेल स्टेडियम में ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल को भव्य रूप से सजाया जाए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था पुख्ता की जाए तथा स्थल को सेनेटाइज भी करवाया जाए। समारोह स्थल पर एम्बुलेंस, सेनेटाइजर व मास्क आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग समारोह स्थल पर पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था करें और लोक निर्माण विभाग समारोह स्थल के साथ-साथ शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्थल की मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य करवाएंगे।
बैठक में तहसीलदार भवनेश कुमार, नायब तहसीलदार ओमवीर, गोरीवाला के नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, एसएमओ डा. एमके भादू, विद्युत निगम के एसडीओ सुरेंद्र कुमार, मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा, सीडीपीओ कविता रानी, राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल लक्ष्मण दास, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के एकाऊंटेंट जसवीर सिंह, खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक बलकरण सिंह, रोडवेज विभाग से टीएम रतन लाल, थाना शहर प्रभारी सत्यवान, एसडीएम कार्यालय के उप अधीक्षक संजीव शर्मा, एनसीसी एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…