मंडी डबवाली चौटाला में किसान पुत्र ने लिया जीवन भर के लिए अनोखा सकल्प By Gurvinder Pannu Posted on June 2, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print किसान पुत्र ने लिया जीवन भर के लिए सकल्प: चौटाला- पन्नू भगवान श्री कृष्ण गौशाला चौटाला 2 जून 2020 को निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री जय नारायण पुत्र श्री गंगाराम जी गुरिया ने गौशाला में गौ माता के लिए ₹50000 की लागत से 34 बोरी खल तथा छह थैले चने चूरी के भेंट किए साथ मे एक सकल्प हमेशा हमेशा के लिया की अपने जीवन मे हर वर्ष दस हजार रूपए गौशाला चौटाला को भेट करेगे । भगवान श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति व जननायक यूथ क्लब चौटाला टीम इनका तहदिल से धन्यवाद करते हैं तथा गौ माता से प्रार्थना करते हैं कि इनके भंडारे सदा भरे रहें तथा यह दिन दूनी और रात चौगुनी उन्नति करें परमपिता परमात्मा इनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पुलिस थाना के साथ एक होटल में युवक ने की आत्महत्या तेज़ हरियाणा डेस्क डबवाली के सिटी थाना के साथ एक होटल पर काम करने …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल