मंडी डबवाली गोरीवाला में JJP के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां का जोरदार स्वागत By Gurvinder Pannu Posted on September 21, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print जजपा के नवनुयक्त जिला अध्यक्ष सरबजीत मसीतां का जजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गोरीवाला में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने गोरीवाला के बस स्टैंड पर एकत्रित होकर नवनुयक्त जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया। जजपा प्रवकता रणदीप सिंह मट्टदादु ने बताया कि गोरीवाला पहुंचकर सबसे पहले सरबजीत मसीतां ने बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प व फूल माला अर्पित की व उसके बाद कार्यकर्ताओं से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। इस मौके पर सरबजीत मसीतां ने कहा की उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला खुद एक किसान है और उन्होंने सदैव संसद में और अब सरकार में रहते हुए किसान की आवाज़ को बुलंद किया है। उन्होंने कहा सरकार फसलों पर एम एस पी बन्द नही कर रही इसलिए किसान को निश्चिंत हो जाना चाहिए। कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में विकास कार्यों में अड़चन आयी है। आने वाले दिनों हल्का डबवाली में विकास कार्यों में कोई कमी नही रहने दी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ गुरपाल सिंह गंगा, नरिंदर बराड़, देवकरण डूडी, अरविंद जाखड़, कुलदीप डबास, गुलशन मेहता, संदीप मेहता, खियांराम गोरीवाला, अमित गुप्ता, विष्णु गोरीवाला, अनिल गुप्ता, विनोद शर्मा, कैमी, कौरा सिंह, लाल चन्द छापोला, दलीप पारिक, दलीप पूर्व सरपंच, राजपाल साहू,ओम सरपंच तरड़, मलकीत सूच, कर्मजीत नंबरदार, गुरजंट सिंह, सहबा सिंह, महेंद्र मुहंदलिया, दुलीचन्द नैन, अनिल रामगढ़, बिट्टू सहारन, राकेश शर्मा कालुआना, जंगीर मोड़ी, दौलतराम मोड़ी, हरमंदर, जस्सा रामपुरा, सोम दत्त रामपुरा, जसपाल सिंह गिदड़खेड़ा, श्रीचन्द् भाकर, अवतार सिंह, गंगा, बलजीत सिंह गंगा, धर्मवीर मुहंदलिया व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल