मंडी डबवाली गांव गोरीवाला में स्थापित होगा बाजरे का खरीद केंद्र- अमित सिहाग By Gurvinder Pannu Posted on September 29, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print विधायक सिहाग की मांग के चलते हल्के को मिला बाजरे का खरीद केंद्र गांव गोरीवाला में स्थापित होगा बाजरे का खरीद केंद्र- अमित सिहाग पिछले दिनों हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा बाजरे की खरीद हेतु, हलका डबवाली में खरीद केंद्र खोलने की उठाई गई मांग को प्रशाशन द्वारा मान लिया गया है। जिसके चलते हलका डबवाली के किसानों को अपने बाजरे की फसल को बेचने के लिए अब हल्के से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह जानकारी देते हुए अमन भारद्वाज ने बताया कि पिछले दिनों विधायक अमित सिहाग ने मीडिया के माध्यम से सरकार एवम् प्रशाशन के समक्ष किसानों की विभिन्न मांगो के साथ साथ हल्के में बाजरे के खरीद केंद्र को गोरीवाला गांव में खोलने की मांग की थी, जिसको मानते हुए प्रशाशन ने गोरीवाला में बाजरे का खरीद केंद्र शुरू करने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि खरीद केंद्र शुरू होने की मांग को पूरा करने के लिए विधायक ने प्रशाशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे बाजरे की पैदावार करने वाले किसानों को सहूलियत मिलेगी और उन्हें अब अपनी फसल को बेचने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे किसानों का समय और धन दोनों की बचत होगी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
HBSE 10th Result 2020: आठ जून को आएगा 10वीं का रिजल्ट, चेयरमैन ने दी जानकारी हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) की 10वीं की परीक्षा का …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल