सिरसा खाई शेरगढ़ लूट मामले में संलिप्त पांचवें आरोपी को पुलिस ने किया काबू By Gurvinder Pannu Posted on January 14, 2025 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print औढा पुलिस ने खाई शेरगढ़ में लूट के मामले में संलिप्त पांचवें आरोपी को काबू कर लिया रिमांड पर* डबवाली 14 जनवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS के निर्देशानुसार उप-पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे थाना औंढा ने गांव खाई शेरगढ़ में हुई लूट के मामले में संलिप्त आरोपी करण सिंह उर्फ करणी पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी गांव भिरड़ाना जिला फतेहाबाद को काबू करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । इस सम्बन्ध में महिला उप नि. राज कौर थाना औढां ने बताया कि दिनांक 03.12.24 को प्रमोद कुमार पुत्र रोहताश निवासी खाई शेरगढ़ की शिकायत पर उसके घर पर रात के समय कुछ अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर घर में प्रवेश हुए जिन्होंने अपना मुंह ढका हुआ था और उनके हाथों में तेजधार हथियार कापा, चाकू व पिस्टल नुमा हथियार थे । जो उसके कमरे में आए और उन्होंने अपने हाथ मे लिया हुए हथियारों से उसे व उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर उनके पहने हुए सोना की चैन, अंगूठी और पत्नि के मंगलसूत्र, चैन वगैरा व परिवार के सदस्यों का अलमारी में रखा सोना, चांदी, नकदी व मोबाईल फोन पिस्तौल नुमा का भय दिखाकर बंधक बनाकर लूट कर ले जाने पर अभियोग न. 229 दिनांक 03.12.2024 धारा 127(2), 351(2), 309 (4) 3(5) BNS थाना ओंढा दर्ज रजिस्टर किया गया था । जांच के दौरान 4 आरोपियों रमनदीप,जसवंत,मनदीप व सुनील को पहले से काबू किया जा चुका है और मामले में संलिप्त पांचवें आरोपी को काबू करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है । रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ कर अन्य मामलों बारे जानकारी जुटाई जाएगी । Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अद्भुत नज़ारा: खेतों में मिले ख़ूबसूरत नीलगाय के बच्चे को फरिश्ता बन कर बचाने पहुंचे वन्यजीव प्रेमी हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : जिले में से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर-9 …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल