सिरसा CIA कालांवाली द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही 6 ग्राम हैरोईन मोटरसाईकिल सहित एक काबू By Gurvinder Pannu Posted on April 17, 2024 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सी आई ए कालांवाली द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही 6 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) के साथ मोटरसाईकिल सहित एक नौजवान काबू डबवाली अप्रैल 17 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने 6 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) के साथ मोटरसाईकिल सहित एक नौजवान लडके को काबू करने में सफलता हासिल की है जिसकी पहचान राहुल कुमार पुत्र श्याम वासी वार्ड न.16 छजगढिया मोहल्ला डबवाली जिला सिरसा के रूप मे हुई है । इस संम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सी आई ए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजपाल ने बताया कि सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ASI राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व मे बराये गस्त पडताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध मे बाल्मीकी चौक से बस अड्ड मण्डी डबवाली की तरफ जा रहे थे जो सामने से आ रहे एक मोटरसाईकिल चालक ने सामने आ रही पुलिस गाङी को आता देखकर अचानक से अपना मोटरसाईकिल रोककर साथ वाली मे मोङने लगा और उसका मोटरसाईकिल फिसल गया जो वह लङका अपना मोटरसाईकिल वही छोङकर साथ रामदेव मन्दिर वाली गली मे भागा जो शक की बिनाह पर मन ASI ने साथी कर्मचारियों की सहायता से शक्स का गली मे पिछा करके कुछ दुरी पर काबु करके राजपत्रित अधिकारी की हाजरी मे मुस्मी राहुल कुमार उक्त वा मोटरसाईकिल नम्बर HR25H-4191 मार्का स्पलैण्डर + बारंग काला की तलाश अमल मे लाई तो मुस्मी राहुल कुमार उक्त की पहनी निले रंग की जिन्स पेन्ट के आगे दांहिनी साईड वाली जेब से एक पारदर्शी पन्नी में हैरोईन (चिट्टा) बरामद हुआ ।जो आरोपी व सप्लायर के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है और पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर हैरोईन (चिट्टा) तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
नशे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत मामले में डबवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला सहित पांच लोग किए गिरफ्तार हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क, मंडी डबवाली : सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल