सिरसा सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर करवाएं फसल पंजीकरण By Gurvinder Pannu Posted on August 2, 2022 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : किसान द्वारा अपने कृषि उत्पाद को मंडियों में बेचने के लिए व कृषि विभाग की सभी स्कीमों का लाभ प्राप्त करने के लिए खरीफ फसलों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अबतक सिरसा जिला के 33 हजार 921 किसानों ने अपना फसल पंजीकरण करवा दिया है। उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की ही खरीफ की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। उन्होंने जिला के सभी किसान भाइयों से आह्वान किया है कि सभी किसान अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण गांव में स्थित कामन सर्विस सैंटर व स्वयं अपने मोबाइल से fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर करवाए। उन्होंने सभी कृषि अधिकारियों / कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि वे किसानों को इस स्कीम में पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को फसल पंजीकरण में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वे संबंधित खंड कृषि कार्यालय व विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क किया जा सकता है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली में दिग्विजय, रानियां में रणजीत सिंह बनेंगे आमजन की बुलंद आवाज: दुष्यंत चौटाला किसान, कमेरे के हित जेजेपी एएसपी गठबंधन में सुरक्षित: डॉ. अजय सिंह चौटाला फतेह …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल