सिरसा सिरसा: बाहर से आए 1641 हुए ट्रेस, 1204 के भेजे सैंपल में से 1148 की रिपोर्ट आई नेगेटिव By Gurvinder Pannu Posted on May 19, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सिरसा, 19 मई। सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि नागरिक अस्पताल सिरसा में उपचाराधीन कोरोना वायरस संक्रमित दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। इस तरह अब जिला में कोई कोरोना का पोजिटीव मरीज नहीं है। जिला में बाहर से आए सभी 1641 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 630 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1204 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1148 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 38 की रिपोर्ट लंबित है,जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिला में अब कोरोना कोई केस नहीं है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में प्रशासन का करें सहयोग: सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और नागरिक अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी व स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें। विशेष रुप से कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग करने वाली स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव के संबंध में किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार से बचें। लॉकडाउन की पालना के तहत बिना वजह घर से बाहर न निकलें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। कोरोना वायरस से ठीक होकर घर पहुंचने वाले व्यक्ति को दोषभाव की दृष्टि से न देखें बल्कि उस व्यक्ति व परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उनका उत्साहवर्धन करें। उन्होंने बताया कि अनजाने में कुछ लोग किसी खास वर्ग के लोगों जैसे प्रवासी श्रमिक/धर्म/ जाति के विशेष लोगों को कोरोना फैलाने का कारण समझने लगते हैं। यह पूरी तरह निराधार है। इससे कोरोना वायरस से लडऩे की समग्र कोशिश में कमी आती है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाने की घोषणा पर बिश्नोई सभा ने जताया सीएम का आभार
रक्षाबंधन पर बसों में महिलाओं से वसूला जा रहा था किराया, टीम ने वापस दिलाई राशि, अब होगी कार्रवाई हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल